अन्य खेलखेल

IOC ने ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के स्वास्थ्य और तैयारियों की जानकारी मांगी’

Spread the love

नई दिल्ली
भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने सोमवार को कहा कि आईओसी ने अपने सभी सदस्यों से ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के स्वास्थ्य और तैयारियों की जानकारी इस सप्ताह मुहैया कराने के लिए कहा है, क्योंकि उसे कोविड-19 महामारी को देखते हुए तोक्यो खेलों के भाग्य का फैसला करना है।

ओलंपिक स्थगित करने का दबाव झेल रही अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने राष्ट्रीय ओलंपिक समितियों (एनओसी) से कोरोना वायरस संकट के कारण खिलाड़ियों की तैयारियों पर पड़ने वाले प्रभाव की विस्तृत जानकारी देने के लिए कहा है। आईओसी ने सोमवार को कहा कि वह अगले चार सप्ताह में खेलों को रद्द करने को छोड़कर बाकी सभी विकल्पों पर विचार करेगी।

बत्रा ने कहा, ''मैं ओलंपिक 2020 और ओलंपिक की तैयारियों के संबंध में खेल मंत्रालय, भारतीय खेल प्राधिकरण, आईओसी, राष्ट्रीय खेल महासंघों, एनएसएफ के जरिये खिलाड़ियों और सभी हितधारकों के साथ निजी तौर पर नियमित और लगातार संपर्क में हूं।''

उन्होंने कहा, ''सभी एनओसी को इस सप्ताह तक अपनी तैयारियों और खिलाड़ियों के स्वास्थ्य के बारे में आईओसी को अवगत कराना है।'' बत्रा ने कहा कि सभी अंतरराष्ट्रीय महासंघों ने 17 मार्च को वीडियो कॉल से आईओसी अध्यक्ष से बात की और सभी 206 एनओसी ने 19 मार्च को कोविड-19 के प्रभाव पर चर्चा की।

आईओसी ने एक प्रश्नावली तैयार की है जिसका शीर्षक 'कोविड-19 और टोक्यो 2020 ओलंपिक खेलों के लिए तैयारियां है। इसमें अपने सदस्य देशों की ओलंपिक समितियों से पूछा गया है कि, 'कोविड-19 से संबंधित आपात दिशानिर्देश आपके खिलाड़ियों के प्रशिक्षण और तैयारियों को कैसे सीमित करते हैं। बत्रा आईओसी सदस्य और अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ के अध्यक्ष भी हैं।

उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों का स्वास्थ्य और सुरक्षा आईओए और खेल मंत्रालय की मुख्य प्राथमिकता है और इससे किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा, ''अभी हॉकी पुरुष और महिला टीमें, ट्रैक एवं फील्ड एथलीट और भारोत्तोलक अपने अभ्यास शिविरों में हैं जबकि ओलंपिक के अन्य संभावित खिलाड़ी अपने घर वापस लौट गए हैं। अब तक भारत के 70 से अधिक खिलाड़ियों ने ओलंपिक के लिए क्वॉलिफाई किया है।''

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close