क्रिकेटखेल

350 घरों तक सीधी मदद पहुंचा रहे हैं बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम

Spread the love

 कोलकाता
अब क्रिकेट करियर के 16 साल में से ज्यादातर वक्त शाहबाज नदीम ने घरेलू क्रिकेट में झारखंड की गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठाई है।

फिलहाल, लॉकडाउन के दौरान वह धनबाद जिले के झरिया के अपने घर में हैं। लेकिन यहां बाएं हाथ का यह स्पिनर जरूरतमंदों के लिए मदद का हाथ बढ़ा रहा है। उन्होंने फैसला किया है कि वह इलाके के 350 घरों की देखभाल करेंगे। इसके लिए उन्होंने चावल, अनाज, सब्जियां और चीनी आदि दान करने का फैसला किया है।

उन्होंने कहा, 'अभी तक हमने ये चीजें करीब 150 परिवारों तक पहुंचा दीं हैं और 200 को अभी और देना है।' पिछले साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ रांची के मैदान पर अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले इस गेंदबाज ने कहा कि उनका परिवार भी सामान पैक करने में व्यस्त है। नदीम ने कहा, 'हम लोगों को सीधी मदद पहुंचा रहे हैं, तो सुबह का वक्त ज्यादातर सामान पैक करने में जाता है ताकि हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा सकें।'

इंडियन प्रीमियर लीग पर छा रहे संकट के बादलों के बीच सनराइजर्स हैदराबाद के इस स्पिनर ने कहा कि वह खुद को फिट रखने के लिए घर पर ही जिम कर पसीना बहा रहे हैं। उन्होंने कहा, 'फिलहाल सभी लोगों की सुरक्षा और सेहत प्राथमिकता है। आज नहीं तो कल आईपीएल ट्रैक पर आ ही जाएगा फिलहाल लोगों की जान दांव पर लगी है। मेरे लिए घर पर वर्किंग आउट करने के अलावा और कोई रास्ता नहीं है। कोई भी खिलाड़ी मैदान पर उतरना चाहेगा लेकिन आपको परिस्थिति को स्वीकार भी करना होता है।'

उन्होंने कहा, 'जिम सेशन मुझे मदद कर रहा है। जब भी सीजन शुरू होगा, चाहे वह आईपीएल हो या कोई दूसरा खेल। तो मैं मैदान पर उतरने के लिए तैयार हूं।'
 

Tags
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close