जबलपुरमध्य प्रदेश

सांसद हिमाद्री सिंह ने 1 करोड़ 41 लाख प्रधानमंत्री राहत कोष में दिए

Spread the love

कटनी
कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण देश में बनी गंभीर संकट की स्थिति से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर शहडोल संसदीय क्षेत्र की महिला सांसद  हिमाद्री सिंह ने एक करोड़ 41 लाख रुपए राहत फंड व उपकरणों की खरीदी के लिए जारी किए हैं ।हिमाद्री सिंह ने संसद सदस्य स्थानीय क्षेत्र विकास योजना फंड से एक करोड़ रूपए प्रधानमंत्री राहत कोष में दिए हैं।

इसके साथ एक महीने का वेतन एक लाख रूपए भी प्रधानमंत्री सहायता कोष में दिया गया है। सांसद ने शहडोल संसदीय क्षेत्र में आने वाले चारों जिला अनूपपुर, शहडोल ,उमरिया ,कटनी में प्रत्येक जिला चिकित्सालय को 10-10 लाख रुपए की सांसद विकास निधि से आईसीयू वेंटीलेटर व अन्य सामग्री की खरीदी के लिए प्रदान किए हैं। कटनी जिले के बड़वारा क्षेत्र में सैनिटाइजर व दवाओं के छिड़काव के लिए पांच लाख तथा जिला चिकित्सालय कटनी के लिए 5 लाख रुपए जारी किए गए हैं।सांसद हिमाद्री सिंह ने कहा कि इस वैश्विक महामारी से निपटने के आम जनता को लाॅक डाउन का पूरी ताकत से पालन करना है।उन्होंने कहा कि किसी को घबराने की आवश्यकता नहीं है।

 

Tags
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close