संकट बढ़ने की आशंका से एशियाई बाजारों में गिरावट का रुख जारी
हांगकांग
कोरोना वायरस महामारी के चलते पैदा हुई संकट के गहराने की आशंका के चलते एशियाई शेयर बाजारों में गुरुवार को गिरावट का रुख जारी रहा। इस महामारी के आर्थिक असर को रोकने के लिए दुनिया भर की सरकारों द्वारा दिए गए अरबों-खरबों रुपये के राहत पैकेज के दो सप्ताह बाद कारोबारियों का ध्यान एक बार फिर महामारी के दीर्घकालिक प्रभाव पर लौट आया है। कई देशों ने कहा है कि वे लॉकडाउन को आगे बढ़ाएंगे, जबकि इससे पहले ही दुनिया भर की अर्थव्यवस्थाएं प्रभावित हैं।
इस खबरों के चलते एशियाई बाजारों में बिकवाली बढ़ी और सुबह के कारोबार में टोक्यो 0.8 प्रतिशत, हांगकांग 0.5 प्रतिशत और सिडनी दो प्रतिशत से अधिक गिरा। इसी तरह शंघाई में 0.1 प्रतिशत, सिंगापुर में एक प्रतिशत, जबकि मनीला और वेलिंगटन में दो प्रतिशत की गिरावट आई। हालांकि सियोल में 0.6 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। इससे पहले बुधवार को अमेरिकी और यूरोपीय बाजारों में करीब चार प्रतिशत की गिरावट हुई थी।