छत्तीसगढ़

शासकीय स्कूल में छात्रों से अधिक फीस वसूली मामले की जांच बीईओ करेंगे

Spread the love

जैजैपुर
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घिवरा में बच्चों से अधिक फीस वसूल किये जाने  की शिकायत कलेक्टर व डीईओ से शिवसेना द्वारा शिकायत किये जाने के बाद इस पर कार्रवाई करते हुए बीईओ विजय सिदार को इस पूरे मामले के जांच की जवाबदारी सौंपी गयी है। द्वारा कलेक्टर व डीईओ से की गई थी जिस पर जैजैपुर बीईओ विजय सिदार को जांच का जिम्मा सौंपा गया।

वहीं बीईओ विजय सिदार शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय घिवरा पहुंचे तभी जब जांच टीम के स्कूल पहुंचने की जानकारी शिकायतकर्ता को हुई तो वह भी स्कूल पहुंचे तब बीईओ साहब गाड़ी खराब होने का हवाला देकर जैजैपुर रवाना होने की जानकारी दिया,वही पता चला कि जिस व्याख्याता के विरुद्ध जांच करने पहुंचे थे उसके गाड़ी में साथ बैठकर जैजैपुर रवाना हो गए।

बीईओ के जांच में उठने लगे सवाल
वही बीईओ के जांच में भी सवाल उठने लगे हैं, बीईओ पर जांच में खानापूर्ति करने का अंदेशा जताया जा रहा है क्योंकि बीईओ जांच में पहुंचे जरूर थे लेकिन कुछ ही समय में जिस व्याख्याता प्रभारी प्राचार्य के विरुद्ध जांच करने पहुंचे थे उसके साथ में ही रवाना हो गए जिससे जांच के पारदर्शिता में सवाल उठने लगे हैं।

व्याख्याता प्रभारी प्राचार्य बजरंग श्रीवास की मनमानी जोरों पर
वही ग्रामीणों ने बताया कि व्याख्याता प्रभारी प्राचार्य बजरंग श्रीवास की मनमानी जोरों पर है उनके द्वारा हर एक बच्चे से अधिक फीस वसूली की जाती है जनभागीदारी समेत अनेक अलग-अलग चीजों के नाम पर फीस की वसूली की जाती हैं।

शिवसेना जिला सचिव-चंदन धीवर
हमारे द्वारा शिकायत किया गया था जिसमें व्याख्याता प्रभारी प्राचार्य द्वारा बच्चों से अधिक फीस लिया गया है जिसमें उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शक में बीईओ जांच में आए थे और बिना जांच के गाड़ी खराब होने के बहाने वापस चले गए जिससे लगता है कि बचाने का प्रयास या सांठगांठ किया जा रहा है यदि ऐसा है तो शिवसेना द्वारा उग्र आंदोलन या भूख हड़ताल किया जाएगा जिसमें स्वयं अधिकारी जिम्मेदार होंगे।

Tags
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close