छत्तीसगढ़

विधायक सिर्फ ड्राइवर के साथ ही विस में प्रवेश कर सकेंगे

Spread the love

रायपुर
विधानसभा का बजट सत्र 26 को होगा जरूर लेकिन प्रवेश करने के लिए नियम बदल गए हैं कोरोना संक्रमण के चलते। विधायक के साथ गाड़ी  में केवल ड्राइवर ही प्रवेश कर सकेंगे यहां तक कि गनमेन भी अंदर नहीं जायेगा। किसी भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश पहले ही प्रतिबंधित है। संभवत: इसी दिन सत्र भी खत्म हो सकता है।

कोरोना के चलते विधानसभा की कार्रवाई 25 तारीख तक के लिए स्थगित कर दी गई थी। विधानसभा की कार्रवाई शुरू होने से पहले 26 तारीख को सुबह 10 बजे कार्यमंत्रणा समिति की बैठक होगी। इस बैठक में सदन की बाकी अवधि के दौरान कार्रवाई पर मंत्रणा होगी। बताया गया कि विधानसभा की कार्रवाई 26 तारीख को ही खत्म करने पर सहमति बन सकती है। सूत्रों के मुताबिक इसको लेकर सरकार में प्रारंभिक चर्चा हो चुकी है। चूंकि बजट अनुदान मांगों पर चर्चा होना बाकी है और इसको पारित कराने के लिए गिलोटिन की प्रक्रिया अपना सकती है।चर्चा के अंतिम दिन विधानसभा अध्यक्ष मंत्रालयों की सभी शेष मांगों को मतदान के लिए पेश कर देते हैं। भले ही उन पर चर्चा हुई हो अथवा नहीं, इस प्रक्रिया को गिलोटिन कहते हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close