छत्तीसगढ़

वक्फ बोर्ड की अपील,मस्जिदों में फर्ज नमाजों में जमात की तादाद कम से कम रखें

Spread the love

रायपुर
सोमवार को छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के चेयरमेन सलाम रिजवी ने प्रदेश के तमाम मुफ्ती हजरात के साथ कोविड 19 (कोरोना वायरस) के संक्रमण को रोकने के संबंध में बैठक ली। जिसमें शरीअत और हदीस (सही बुखारी शरीफ के पार्ट 1 में सफा नंबर 122 हदीस नंबर 666 एवं सफा नंबर 123 हदीस नंबर 667) के हवाले से यह निर्णय लिया गया है कि मस्जिदों में फर्ज नमाजों में जमात की तादाद कम से कम रखी जाये जिससे कि कोविड 19 के संक्रमण को सख्ती से रोका जा सके।

राज्य वक्फ बोर्ड तमाम मोमिनों से यह अपील की गई है कि जब तक इस कोरोना वायरस का संक्रमण पूरी तरह से खत्म नहीं हो जाता तब तक आप सब अपने-अपने घरों में रहें, इस बीमारी से बचने के लिए दुआ करें, मस्जिद, दरगाह, कब्रस्तान आदि में भीड़ इक_ा न होने दें, बहुत ही ज्यादा आवश्यक हो तब ही आप अपने घरों से बाहर निकलें, अपने आस-पास साफ सफाई का इंतजाम करें, शासन प्रशासन द्वारा जारी समस्त निदेर्शों का पालन अनिवार्यता के साथ करें, अजान लाऊड स्पीकर से न देकर बैरूने मस्जिद दी जाये, मस्जिदों के हौज को खाली करवा दिया जाये ताकि लोग उसमें वुजू न कर सकें, बच्चों को मस्जिद में न लाएं और बूढ़े हजरात भी घर ही में नमाजें अदा करें, भीड़ से बचें और दूसरों को भी इससे बचने की सलाह दें, मस्ज्दिों में जुमा एवं फर्ज नमाजों की जमात मस्जिदों के पदाधिकारी मस्जिद में अदा करें ताकि भीड़ इक_ा न हो सके, आम जमाती अपने-अपने घरों में नमाजों को अदा करने की सलाह दी गई है। उक्त अपील का पालन कराये जाने हेतु सभी जिलों के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक को भी पत्र जारी किया गया है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close