क्रिकेटखेल

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ पंजाब किंग्स ने दर्ज की 34 रनों से जीत, कप्तान केएल राहुल और हरप्रीत बरार ने किया दमदार प्रदर्शन

Spread the love

अहमदाबाद
टूर्नामेंट में जबरदस्त फॉर्म में चल रही विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स (PBKS) के हाथों करारी शिकस्त खानी पड़ी है। पंजाब ने उसे 34 रनों से हराया। मैच में पहले बैटिंग करते हुए पंजाब ने केएल राहुल के नाबाद 91 रनों की पारी के दम पर 179 रन बनाए। जवाब में बैंगलोर टीम 8 विकेट के नुकसान पर 145 रन ही बना सकी। नाबाद 25 रन बनाने वाले हरप्रीत बरार ने 19 रन देकर 3 विकेट झटके। बरार ने विराट कोहली (35), ग्लेन मैक्सवेल (0)और एबी डिविलियर्स (3) जैसे खतरनाक बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर पंजाब की जीत तय की। इससे पहले देवदत्त पडिक्कल (सात) भी सस्ते में आउट हो गए। इस जीत के बाद पंजाब छह अंक लेकर पांचवें स्थान पर है जबकि आरसीबी दस अंक लेकर तीसरे स्थान पर है। पंजाब के लिए राहुल और क्रिस गेल (24 गेंद में 46 रन) ने 80 रन की साझेदारी की लेकिन इनके अलावा मध्यक्रम के बल्लेबाज नहीं चल सके।

सातवें नंबर पर उतरे बरार की इन दोनों के अलावा दोहरे अंक तक पहुंच पाए। राहुल और बरार ने आठवें विकेट की नाबाद साझेदारी में 61 रन जोड़े। गेल के 11वें ओवर में आउट होने के बाद आरसीबी के गेंदबाजों ने दबाव बना दिया था। राहुल ने 57 गेंद की अपनी पारी में सात चौके और पांच छक्के लगाए। वहीं बरार ने 17 गेंद में दो छक्कों और एक चौके की मदद से 25 रन बनाए। डेनियल सैम्स और मोहम्मद सिराज ने शुरुआती ओवरों में पंजाब के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने नहीं दिया। चोटिल मयंक अग्रवाल की जगह उतरे प्रभसिमरन सिंह ने राहुल के साथ पारी का आगाज किया लेकिन सात रन बनाकर आउट हो गए। राहुल आत्मविश्वास से भरे लग रहे थे लेकिन रन आसानी से नहीं बन रहे थे। गेल ने इसके बाद जैमीसन के डाले पावरप्ले के एक ओवर में पांच चौके लगाकर दबाव तोड़ा। इसके बाद अगले ओवर में युजवेंद्र चहल को दो छक्के लगाकर रनगति बढ़ाई। वह हालांकि अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके। जैमीसन ने उन्हें विकेट के पीछे एबी डिविलियर्स के हाथों लपकवाया। उन्होंने निकोलस पूरन (0) को भी रवाना किया जबकि दीपक हुड्डा (5) और शाहरुख खान (0) भी टिक नहीं सके। पंजाब ने आखिरी दो ओवरों में 22 रन बनाए जब राहुल ने हर्षल पटेल को दो चौके और एक छक्का जड़ा और बरार ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाया।

 

Tags
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close