रविवि में दो छात्र, एक प्रोफेसर व एक कर्मचारी कोरोना संक्रमित
रायपुर
राजधानी रायपुर में कोरोना संक्रमितों की रफ्तार लगातार बढ़ते ही जा रही है। आज सुबह जारी हुई कोरोना रिपोर्ट में पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के दो छात्र, एक प्रोफसर और एक कर्मचारी संक्रमित पाए गए हैं। सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की टीम रविवि पहुंची और कमरों को सेनेटाइज करने के साथ ही आसपास के क्षेत्रों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया।
रविवि के रजिस्ट्रार गिरीश कांत पाण्डेय ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया है कि रविवि में समस्या प्रक्रिया आॅफ लाइन संचालित हो रही थी और रविवि ही प्रशासन कोरोना गाइड लाइन का पालन भी कर रहा था चारों कैसे संक्रमित हो गए है इस बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। चोरों के कोरोना मिलने के बाद सभी छात्र-छात्राओं के साथ प्रोफेसर और स्टाफ को कोरोना गाइड लाइन का कड़ाई से पालन के निर्देश दिए गए है।