भोपालमध्य प्रदेश

मुख्यमंत्री चौहान ने माँ अहिल्या कोविड केअर सेन्टर इंदौर के संचालक, चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ, मरीजों से बातचीत की

Spread the love

भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि यदि सकारात्मक ऊर्जा के साथ कोरोना का सामना किया जाए, तो कोरोना आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकता। अद्भुत दृश्य है ये, सभी मानवता की सेवा में लगे हैं। कोरोना के खिलाफ युद्ध को आपने नई दिशा दी है।आपके इस भागीरथी प्रयास को मैं प्रणाम करता हूँ।

मुख्यमंत्री चौहान ने आज निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इंदौर में हाल ही में राधा स्वामी सत्संग व्यास द्वारा बनाए गए 1200 बिस्तरीय माँ अहिल्या कोविड केअर सेन्टर के संचालक, चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ, मरीजों आदि से बातचीत की। उन्होंने कोविड सेंटर का वर्चुअल अवलोकन भी किया। इस अवसर पर इंदौर से मंत्री तुलसी सिलावट, केंद्र के संचालक डॉ निशांत खरे आदि शामिल हुए।

मध्यप्रदेश का प्रथम तथा देश का द्वितीय सेंटर
चिकित्सा संबंधी सभी आधुनिक सुविधाओं से युक्त यह मध्यप्रदेश का पहला तथा देश का दूसरा सबसे बड़ा कोविड केयर सेंटर है। इसे रिकॉर्ड 6 दिन में तैयार किया गया, जिसमें दो चरणों में 600-600 बेड तैयार किए गए हैं। 250 एकड़ में फैले हुए इस केंद्र में 35 एकड़ में शेड बनाया गया है। परिसर में 12 हजार पेड़ तथा 3,000 टॉयलेट है। यहां शत-प्रतिशत वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम है। ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं। कोरोना मरीजों के लिए योग, प्राणायाम, स्टीम लेने, नाश्ते, भोजन, कोविड जाँच, उपचार आदि व्यवस्थाएँ हैं। यहां 65 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर लगाए गए हैं। इस केंद्र का संचालन इंदौर के चार बड़े चिकित्सालय मेदांता, अपोलो, चोइथराम एवं बॉम्बे हॉस्पिटल की टीम द्वारा किया जा रहा है।

यहाँ आकर आशा विश्वास जगा है
मुख्यमंत्री चौहान से चर्चा के दौरान केंद्र में भर्ती राजमोहल्ला इंदौर के देवेंद्र भावसार ने बताया कि वे कोरोना पॉजिटिव आने के बाद निराशा की स्थिति में अपने घर में पड़े थे। फिर जब उन्हें इस सेंटर के बारे में पता चला और वे यहाँ आए तो उनके जीवन में आशा एवं विश्वास जागा। अब लग ही नहीं रहा कि वे बीमार हैं।

यहाँ इलाज के साथ मोटिवेशन भी दिया जाता है
केंद्र में भर्ती सुश्री अंजलि तथा वंशिका ने बताया कि वे 5 दिन पहले इस केंद्र में भर्ती हुई हैं। शुरू में तो उन्हें डर लग रहा था, परंतु अब वे बहुत खुश हैं। इस केंद्र में कोविड-19 इलाज के साथ ही मोटिवेशन भी दिया जाता है।

अस्पताल के और यहाँ के माहौल में बहुत फर्क है
मुख्यमंत्री चौहान से बातचीत के दौरान डॉक्टर अंजली एवं नर्स लक्ष्मी ने बताया कि अस्पताल के और यहाँ के वातावरण में बहुत अंतर है। अस्पताल में मरीज को डर लगता है, वहीं यहाँ पर मरीज घर जैसा महसूस कर रहे हैं। पूरा एक परिवार लगता है।

इतने कम समय में इतने विशाल अस्पताल का निर्माण अकल्पनीय
मुख्यमंत्री चौहान को केंद्र की संचालक डॉ. शिप्रावास्तव ने बताया कि इतने कम समय में जिला प्रशासन इंदौर द्वारा इतने विशाल एवं सर्व सर्व सुविधा युक्त कोविड केयर सेंटर का निर्माण अकल्पनीय है। कोरोना महामारी जैसी नेशनल इमरजेंसी के दौरान यह मानवता की बहुत बड़ी सेवा है।

मुख्यमंत्री चौहान ने राधा स्वामी सत्संग ब्यास के ट्रस्टियों से भी बातचीत की तथा उनका आभार प्रकट किया।

Tags
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close