दिल्ली/नोएडाराज्य

बजट सत्र 31 जनवरी से होगा शुरू, दो हिस्सों में पूरी होगी कार्रवाई: रिपोर्ट

Spread the love

नई दिल्ली
संसद के बजट सत्र की शुरुआत 31 जनवरी से होगी। 31 जनवरी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे। वहीं, 1 फरवरी को सरकार की तरफ से संसद में आम बजट पेश किया जाएगा। यह बात समाचार एजेंसी  PTI की तरफ से रिपोर्ट किया गया है। सूत्रों के अनुसार ओमिक्राॅन के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए इस बार सत्र दो हिस्सों चलेगा। पहला सत्र 31 जनवरी से 11 फरवरी तक, वहीं दूसरा सत्र 14 मार्च से 8 अप्रैल तक चलेगा। बता दें, तीसरी लहर के दौरान पिछले एक महीने में संसद भवन के 718 कर्मचारी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से ज्यादातर पिछले दो सप्ताहों के दौरान संक्रमित हुए हैं। 9 जनवरी तक करीब 400 कर्मी कोरोना संक्रमित थे लेकिन बीते बुधवार को यह आंकड़ा 700 पार कर गया है। राज्यसभा सचिवालय के सूत्रों ने बताया कि संक्रमितों में से करीब 200 कर्मचारी राज्यसभा के हैं। बाकी लोकसभा एवं अन्य विभागों से जुड़े बताए जाते हैं। बता दें कि लोकसभा और राज्यसभा ने अपने एक तिहाई कार्मिकों को घर से काम करने की अनुमति दी है। जबकि 50 फीसदी अधिकारियों को घर से काम करने की अनुमति है।

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close