छत्तीसगढ़

प्रमुख चौंक चौराहों व आस-पास के गाँवों तक सामाजिक संस्था ने पहुंचाया राशन

Spread the love

रायपुर
राजधानी सहित प्रदेश के कई जिलों में लगभग एक महीने से जारी लॉकडाउन से गरीब व मेहनत मजदूरी करने वाले परिवारों को सामाजिक संस्था की पहल से राशन सामाग्री व गरम भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई में लॉकडाउन होने से कई लोगों के पास पेट भरने का संकट खड़ा हो गया है। ऐसे में राजधानी की सामाजिक संस्था ने मानवता का संदेश देते हुए जरुरतमंदों तक हर दिन भोजन पहुंचाने का बीड़ा  उठाया है ताकि आपदा के समय हर नागरिक देश के लिए अपना योगदान देने कदम उठाए जिससे हमारे आसपास कोई भी व्यक्ति भूखा न सोये।

सामाजिक संस्था वक्ता मंच द्वारा लॉक डाउन के दौरान जारी राहत कार्यो की श्रृंखला में राजधानी से लगे डूंडा, डोमा, मुर्रा, भांठागांव, दतरेंगा आदि ग्रामो में पहुंचकर सहायता व जागरूकता कार्य चलाया गया। इन ग्रामों में सूखे राशन के 100 से अधिक पैकेट जरूरतमंद परिवारों को प्रदान किये गये।वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते का कहना है, संस्था के माध्यम से अब तक जन सहयोग से40 क्विंटल से अधिक राशन वितरण किया जा चुका है। लोगों की दैनिक जरुरत के अनुसार राशन के पैकेट में चावल,दाल, आटा, प्याज,आलू,बिस्किट,ब्रेड, सोयबड़ी,अचार,मसाला,पोहा आदि सामाग्रियां दी जा रही है। इसके अलावा आवश्यकतानुसारसाबुन व मास्क भी वितरित किये जा रहे है। इस कड़ी में आमापारा अग्रेसन चौक, लाखे नगर में मजदूरों, रोज कमाने खाने वालों, गरीबो व प्रवासी श्रमिको को राशन बांटा गया। राशन वितरण के कार्य में सामाजिक कार्यकतार्ओं में प्रमुख रुप से शुभम साहू, दुष्यंत साहू, अमन टंडन, खेमराज साहू, देवेंद्र चावला, हेमलाल पटेल, इंद्रदेव यदु,यशवंत यदु सहित समस्त पदाधिकारियों का कुशलतापूर्वक सहयोग प्राप्त हो रहा है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close