प्रदेश माहेश्वरी सभा का प्रथम आॅनलाइन परिचय सम्मेलन परिणय -प्रयास सम्पन्न
रायपुर
छत्तीसगढ़ प्रदेश माहेश्वरी सभा के बहुप्रतिक्षित एवम गरिमामय संकल्प विवाह योग्य युवक – युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन रायपुर जिला माहेश्वरी सभा के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। उक्ताशय की जानकारी देते हुए प्रदेश सभा के सह-मंत्री एवम आॅनलाइन परिचय सम्मेलन परिणय प्रयास के पंजीयन समिति के सदस्य सूरज प्रकाश राठी ने बतलाया कि संक्रमण काल में शासन – प्रशासन की रोकथाम को देखते हुवे इस बार परिचय सम्मेलन का आयोजन टेक्नोलॉजी की सहायता से आॅनलाइन किया गया। इस सम्मेलन में 500 के लगभग युवक – युवतियों का पंजीयन हुवा जिसमे से लगभग 450 प्रत्याशियों के साथ उनके परिजनों ने अपने अपने घर पर रह कर टेक्नोलॉजी के माध्यम से हिस्सा लिया।
प्रदेश सभा के अध्यक्ष रामरतन जी मूंधड़ा ने बतलाया कि आयोजन के उदघाटन सत्र में अखिल भारत वर्षीय माहेश्वरी महासभा के सभापति श्याम जी सोनी, नागपुर (मुख्य अतिथि), राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री विजय जी राठी, इटारसी (विशेष अतिथि) एवं राष्ट्रीय कार्यालय मंत्री नारायण जी राठी, रायपुर (अतिथि) स्वरूप उपस्थित रहे।* माननीय सभापति जी ने बढ़ती वैवाहिक समस्याओं पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि बच्चों की शिक्षा, व्यापार, रोजगार, नौकरी, के चलते योग्य सम्बन्ध का चयन करना अब कठिन होता जा रहा है। परिचय सम्मेलन इसका उचित, सरल और सुगम माध्यम है। इसके माध्यम से पालकों को एक ही स्थान पर अलग अलग स्थान, जॉब, शिक्षा, उम्र के अनुसार सम्बन्ध चयन करने की सुविधा मिलती है। साथ ही इससे चयन करने में लगने वाले श्रम, यात्रा आदि में लगने वाले समय से भी बचाव होता है।