विदेश

पाक: कोरोना से लड़ रहीं डॉक्टरों से सेक्स की डिमांड

Spread the love

इस्लामाबाद

जानलेवा कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सबसे आगे की कतार में दुनियाभर के डॉक्टर खड़े हैं। यहां तक कि बड़ी संख्या में ऐसा मेडिकल स्टाफ, खासकर महिला स्टाफ भी इस लड़ाई के लिए जमीन पर उतरा है जो किसी वजह से प्रैक्टिस छोड़ चुका था, लेकिन शायद इन्होंने कभी सोचा है कि त्रासदी के इस वक्त में भी उन्हें ऑनलाइन ट्रोल और अश्लील-भद्दे कॉमेंट्स का शिकार होना पड़ेगा। पाकिस्तान में कोरोना वायरस या उसके लक्षणों से पीड़ित लोगों की मदद करने को बनाए गए ऐप्स पर ऑनलाइन सेवा दे रहीं महिला डॉक्टरों को इस मानसिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ रहा है।

कभी पूछते हैं उम्र, कभी भद्दे कॉमेंट्स
सोशल मीडिया पर कई ऐसी डॉक्टर्स, नर्सों और महिला मेडिकल स्टाफ ने अपने कड़वे अनुभव शेयर किए हैं और गिरती सोच पर सवाल किया है। ये महिला डॉक्टर ऐप के जरिए या ऑनलाइन लोगों की मदद करने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन इनसे आपत्तिजनक बातें की जा रही हैं। मरीज बनकर ये 'शोहदे' बात शुरू करते हैं और फिर निजी होने लगते हैं। यहां तक कि कई बार अश्लील तस्वीरें, यहां तक कि पॉर्न साइट्स के लिंक भी भेजे जाते हैं।

मरीज बनकर अपॉइंटमेंट, फिर वाहियात बातें
गौर करने वाली बात यह है कि इनमें से कई ऐप्स पहले फ्री नहीं होते थे। यानी के ये लोग पैसे देकर अपॉइंटमेंट बुक करते थे और फिर अश्लील मेसेज किया करते थे। कभी उम्र पूछते थे, कभी मैरिटल स्टेटस तो कभी सीधा सेक्स की डिमांड करते थे। इनकी रिपोर्ट की गई और ऐप में कई चेक भी लगाए गए। इससे इन वाकयों में कमी तो आई है लेकिन अभी भी समस्या पूरी तरह से कमी नहीं आई है।

महिला डॉक्टरों की निजी जिंदगी पर असर
इससे सबसे बड़ा नुकसान उन महिला डॉक्टरों का हो रहा है जिन्होंने कई मुश्किलों के बाद इस फील्ड में वापस कदम रखे थे। शादी के बाद कई महिला डॉक्टर प्रैक्टिस बंद कर देती हैं। उन्हें वापस लाने के लिए उनके परिवारों तक को मनाना पड़ता है। ऑनलाइन होने की वजह से इस काम से उन्हें भी सहूलियत मिलती है लेकिन इस तरह के व्यवहार से न सिर्फ उन्हें चोट पहुंचती है, बल्कि परिवार में भी तनाव होता है।

एक डॉक्टर ने बताया कि ये ट्रोल्स किस हद तक परेशान किया करते हैं। उन्हें सिर्फ जवाब चाहिए होता है, चाहे गुस्से में ही सही। उन्हें पता है कि चाहे जो हो, इसका असर उन पर नहीं, पीड़ितों पर पड़ना है। इसका वह फायदा उठाते हैं। कुछ महिलाएं वापस इन्हें लताड़ लगा दिया करती हैं लेकिन कइयों ने इनके चलते काम करना बंद कर दिया है।

Tags
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close