जयपुर
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री श्री रमेश चन्द मीना ने शनिवार को गांधीनगर स्थित राजकीय आवास पर सादगी से अपना 59 वां जन्मदिन मनाया। उन्होंने अपने जन्मदिन पर मिली शुभकामनाओं के लिए प्रदेशवासियों सहित सभी का आभार जताया है।
पंचायती राज मंत्री ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी के दौर में आमजन से मिले सहयोग और आशीर्वाद के लिए वे कृतज्ञ हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि कोराना से आमजन को बचाने के लिए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में लड़ी जा रही लड़ाई में ये शुभकामनाएं मददगार साबित होंगी। इस अवसर पर कई विधायकों व जनप्रतिनिधियों ने पंचायती राज मंत्री को घर आकर बधाई दी।
उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत, वरिष्ठ नेताओं, मंत्रिमंडल के साथियों, विधायकगण, पार्टी के कार्यकर्ता, परिजनों, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के अधिकारी कर्मचारी, प्रदेश की जनता, मीडिया एवं मित्रों को भी धन्यवाद दिया।