इंदौरमध्य प्रदेश
डॉक्टरों पर हमला किया तो अब खैर नहीं, टाटपट्टी बाखल में पुलिस का फ्लैग मार्च
इंदौर
टाटपट्टी बाखल में गुरुवार को आईजी विवेक शर्मा दौरा करने पहुंचे। इस दौरान एसपी पश्चिम महेशचंद जैन भी मौजूद थे। आईजी शर्मा ने लोगों से अपील की कि डॉक्टर्स आप लोगों के स्वास्थ्य की चिंता में चेकअप के लिए आ रहे हैं। ऐसे में उन पर हमला करना ठीक नहीं। इसके बाद शाम को भारी फोर्स के साथ पुलिस की आठ गाड़ियों के काफिले ने फ्लैग मार्च निकाला।
गुरुवार को डीआईजी हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश पर टाटपट्टी बाखल की तंग गलियों को पूरी तरह से सील करवा दिया गया। पुलिस ने ड्रोन से पूरे इलाके में नजर रखी। कुछ लोगों को लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर धारा 188 की कार्रवाई के लिए चिह्नित किया है।