ग्वालियरमध्य प्रदेश

जिल में 13 हजार 923 प्रधानमंत्री आवास पूर्ण

Spread the love

मुरैना
जिले में 13 हजार 923 प्रधानमंत्री आवासों का निर्माण पूर्ण किया गया है, जो 97.11 प्रतिशत की उपलब्धी है।
    
जिला पंचायत के सीईओ रोशन कुमार सिंह और संयुक्त आयुक्त विकास राजेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत वर्ष 2016-17 से वर्ष 2019-20 तक 14 हजार 337 आवासों का निर्माण किया जाना था, जिसमें से 5 जनवरी 2022 तक 13 हजार 923 प्रधानमंत्री आवासों का निर्माण पूर्ण कर लिया है, जो लक्ष्य का 97.11 प्रतिशत उपलब्धी है।  
    
वर्तमान में 414 अपूर्ण आवास है, इनमें से 131 हितग्राहियों को आवास पूर्ण कराने के लिये तीसरी किस्त जारी की गई है। इनमें से 68 आवास शीघ्र पूर्ण होने वाले है।  
    
अम्बाह विकासखण्ड में स्वीकृत 766 प्रधानमंत्री आवास योजना में से 747 आवासों का निर्माण पूर्ण कर 97.52 प्रतिशत उपलब्धी हासिल की है। इसी तरह जौरा में 2 हजार 137 लक्ष्य की तुलना में 2 हजार 93 आवासों का निर्माण पूर्ण कर 97.94 प्रतिशत, कैलारस में 2 हजार 683 आवासों में से 2 हजार 573 आवासों का निर्माण पूर्ण कर 95.90 प्रतिशत की उपलब्धी हासिल की है। मुरैना ब्लॉक में 1 हजार 278 स्वीकृत प्रधानमंत्री आवासों में से 1 हजार 237 आवासों का निर्माण पूर्ण कर 96.79 प्रतिशत की उपलब्धी हासिल की है। पहाड़गढ़ में 2 हजार 701 आवासों में 2 हजार 622 आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण किया गया है, जो लक्ष्य का 97.08 प्रतिशत है। पोरसा में 1 हजार 361 स्वीकृत आवासों में से 1 हजार 348 आवासों का निर्माण पूर्ण कर 99.04 प्रतिशत और सबलगढ़ ब्लॉक में स्वीकृत 3 हजार 411 प्रधानमंत्री आवासों में से 3 हजार 303 आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण कर 96.83 प्रतिशत की उपलब्धी हासिल की है। 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close