देश

‘चुनाव आयोग की इमेज हो रही खराब’ मीडिया रिपोर्टिंग पर मद्रास हाई कोर्ट से रोक लगाने की मांग

Spread the love

नई दिल्ली
कोरोना के बढ़ते केस के बीच चुनावी रैलियों पर रोक न लगाए जाने को लेकर मद्रास हाई कोर्ट ने पिछले दिनों चुनाव आयोग को फटकार लगाई थी। वहीं अब आयोग ने हाई कोर्ट से मीडिया की रिपोर्टिंग पर रोक लगाने की अपील की है। चुनाव आयोग के मुताबिक अदालत की मौखिक टिप्पणियों पर जिस प्रकार से रिपोर्टिंग की जा रही है, उससे चुनाव आयोग की छवि धूमिल हो रही है। मद्रास हाई कोर्ट के सामने चुनाव आयोग ने अपनी दलील में कहा है कि जजों की मौखिक टिप्पणियों पर रिपोर्टिंग नहीं होनी चाहिए। केवल आदेश में दर्ज टिप्पणी पर ही रिपोर्ट होनी चाहिए। चुनाव आयोग की ओर से यह भी कहा गया है कि मीडिया रिपोर्ट से चुनाव आयोग की छवि स्वतंत्र संवैधानिक एजेंसी के रूप में धूमिल हुई है।

मद्रास हाईकोर्ट ने पिछले दिनों देश में कोरोना की विनाशकारी दूसरी लहर के मद्देनजर चुनाव आयोग द्वारा विधानसभा चुनावों के प्रचार के दौरान बरती गई ढिलाई के लिए उसे कड़ी फटकार लगाते हुए यहां तक कह दिया था कि आयोग के अधिकारियों पर संभवत: हत्या का मुकदमा चलना चाहिए। यह माना गया कि कोरोना की दूसरी लहर की गंभीरता को समझने में चुनाव आयोग से चूक हुई है। वह चुनावी रैलियों में उमड़ती भीड़ और उनमें कोरोना प्रोटोकॉल की अनदेखी को समय रहते रोकने का अपना दायित्व पूरी तरह से नहीं निभा पाया।

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close