छत्तीसगढ़

कोरोना : सिक्ख समाज व छत्तीसगढ़ सिक्ख फोरम ने बढ़ाया सेवा का हाथ

Spread the love

रायपुर
वैश्विक महामारी कोरोना की रोकथाम के लिए जारी लॉकडाउन और इस बड़ी विपदा के दौर में छत्तीसगढ़ अंचल की सिक्ख कौम अपने धर्मगुरुओं के संदेश मानस की जात सभै एकई पहचानबो का अनुसरण करते हुए छत्तीसगढ़ शासन के साथ आपातकालीन सेवाओं के लिए कंधे से कंधा मिलाकर तत्पर खड़ी है। सिक्ख समाज और विभिन्न गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों सहित प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ सिक्ख फोरम द्वारा मिलकर राज्य की राजधानी रायपुर और राज्य के प्राय: सभी स्थानों पर जरूरतमंदों तक फूड पैकेट्स लॉक डाउन के पहले दिन से ही पहुंचाए जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ सिक्ख फोरम के अध्यक्ष बलदेव सिंह भाटिया ने बताया कि लॉकडाउन के शुरू होने पर राज्य के समाज कल्याण विभाग द्वारा सिक्ख समाज की सेवा भावना को देखते हुए असहायों व जरूरतमंदों की सहायता के कार्य के लिए फोरम को एक पत्र प्राप्त हुआ, जिसे तत्परता के साथ शिरोधार्य कर निरंतर राज्यभर के कई स्थानों पर जरूरतमंदों के लिए फूड पैकेट्स उपलब्ध कराये जा रहे हैं। चार-पांच सौ पैकेट्स से प्रारंभ हुई यह सेवा आज दिनांक तक बढ़कर 10 हजार फूड पैकेट्स प्रतिदिन हो चुकी है, जिसे राज्य शासन सहित सिक्ख समाज व फोरम के सहयोग से हर जरूरतमंद तक पहुंचाया जा रहा है। समाज व फोरम द्वारा यह सेवा लॉक डाउन के समाप्त होने तक निरंतर जारी रहेगी। इस पूरे सेवा कार्य में कंवलजीत सिंघ खुराना, जसबीर सिंघ घुम्मन, हरचरण सिंह साहनी, जनरैल सिंघ भाटिया, अमरजीत सिंघ भाटिया कनकी, अरविन्दर सिंघ राजू आदि का सक्रिय सहयोग लॉक डाउन के पहले दिन से ही निरंतर प्राप्त हो रहा है। वहीं फोरम के सदस्यों, महिला व युवा विंग सदस्यों समेत अन्य समाज के सेवाभावी लोग भी मदद के लिए आगे आए हैं।

इसके अलावा राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ सिक्ख संगठन के अध्यक्ष दलजीत सिंघ चावला, हरपाल भामरा, मंजीत सलुजा, सतपाल खनूजा आदि सदस्यों सहित स्टेशन रोड गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से निरंजन सिंघ खनूजा, सुरेन्द्र सिंघ छाबड़ा, इन्दरजीत सिंघ छाबड़ा, बंटी चावला आदि द्वारा हर दिन अलग-अलग क्षेत्रों में जरूरमंदों को पांच किलो राशन के पैकेट्स, चावल-दाल का वितरण किया जा रहा है। टाटीबंध गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सुरेन्दर सिंघ के नेतृत्व में ज्ञानी बलविन्दर सिंघ, अमरीक सिंघ, करमजीत सिंघ गिल द्वारा टाटीबंध व ट्रांसपोर्टनगर सहित एम्स हॉस्पिटल में भोजन पैकेट्स की सेवा दी जा रही है।

इसी तरह गुरुद्वारा श्रीगुरु सिंघ सभा गोविंद नगर की ओर से बीरगांव, भनपुरी, कचना बस्ती, ट्रांसपोर्ट नगर, मोवा, कुष्ठ बस्ती देवेंद्रनगर आदि क्षेत्रों में हर दिन 1200 से ज्यादा फूड पैकेट्स बांटे जा रहे हैं। इस कार्य में गुरुद्वारे के प्रमुख सेवादार हरकिशन सिंग, हरिन्दर सिंग, कीर्ति माखीजा, लवलीत सिंग, मोनू, लवली अरोरा आदि निरंतर सक्रिय सेवा प्रदान कर रहे हैं। वहीं बाबा बुड्ढा साहिब गुरुद्वारा व खालसा रिलिफ फंड की ओर से अम्बेडकर अस्पताल, डीके हॉस्पिटल में सुबह-शाम के नाश्ते व भोजन की पूरी व्यवस्था की जा रही है। जिसमें प्रमुख रूप से हरकिशन सिंघ राजपूत, दिलेर सिंघ, गुरुमुख सिंघ चीमा, राजा चावला आदि सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। इसके अलावा महावीर नगर गुरुद्वारे की ओर से अमलीडीह, देवपुरी आदि क्षेत्रों में रोजाना 500 फूड पैकेट्स का वितरण किया जा रहा है। दशमेश सेवा सोसायटी के जसबीर सिंघ भाटिया, प्रीतपाल सिंघ भाटिया, रजिन्दर सिंघ भूटानी आदि सेवादारों के नेतृत्व में राजधानी के विभिन्न इलाकों में जरूरतमंदों को 500 फूड पैकेट्स दिए जा रहे हैं। वहीं गुरुनानक कैटरर्स की अमरजीत सिंघ दुआ के नेतृत्व में बिलासपुर में 4 हजार फूड पैकेट्स जरूरतमंदों तक पहुंचाए जा रहे हैं। इसी तरह का आपातकालीन सेवा कार्य राज्य के महासमुंद, धमतरी, कवर्धा, दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव समेत पूरे छत्तीसगढ़ में सिक्ख समाज की ओर से निरंतर जारी है।

छत्तीसगढ़ सिक्ख फोरम के अध्यक्ष बलदेव सिंघ भाटिया ने कहा कि संकट की इस घड़ी में छत्तीसगढ़ का पूरा सिक्ख समाज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और छत्तीसगढ़ शासन के साथ खड़ा है। जहां-जहां भी हमारी सेवा और सहायता की जरूरत होगी हम हर समय तत्पर हैं। इस संकट के पूरी तरह दूर होते तक सिक्ख समाज की ये सभी सेवाएं लगातार जारी रहेंगी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close