बिज़नेस

किदांबी श्रीकांत समेत 6 भारतीय खिलाड़ी कोविड पॉजिटिव, इंडिया ओपन 2022 से हुए बाहर

Spread the love

नई दिल्ली
पूर्व विश्व नंबर 1 खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत और दो बार के राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता अश्विनी पोनप्पा समेत सात खिलाड़ियों को कोविड-19 ने अपनी पकड़ में ले लिया है और उन्हें इंडिया ओपन से बाहर का रास्ता दिखाने के अलावा कोई चारा नहीं बचा। सबका नाम वापस ले लिया गया है। बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (बीडब्ल्यूएफ) ने कहा कि खिलाड़ियों के डबल्स साझेदारों को भी वापस ले लिया जाएगा क्योंकि उन्हें करीबी संपर्कों में माना जाता था।
 

पॉजिटिव टेस्ट करने वाले पांच अन्य खिलाड़ी रितिका राहुल ठकर, तरिसा जॉली, मिथुन मंजूनाथ, सिमरन अमन सिंह, खुशी गुप्ता हैं। बीडब्ल्यूएफ ने अपने बयान में कहा, "खिलाड़ियों के मंगलवार को किए गए अनिवार्य आरटी-पीसीआर परीक्षण में पॉजिटिव टेस्ट आए। डबल्स भागीदारों को भी सात खिलाड़ियों के करीबी संपर्क को भी टूर्नामेंट से वापस ले लिया गया है।" इसमें आगे कहा गया, "खिलाड़ियों को मुख्य ड्रॉ में रिप्लेस नहीं किया जाएगा और उनके विरोधियों को अगले दौर के लिए वाकओवर दिया जाएगा।"

​गुजरात में 10 हजार के करीब पहुंचे कोरोना मामले, 24 घंटे में मिले 9941 नए मरीज, और दवा-इंजेक्शन खरीदने के आदेश​गुजरात में 10 हजार के करीब पहुंचे कोरोना मामले, 24 घंटे में मिले 9941 नए मरीज, और दवा-इंजेक्शन खरीदने के आदेश

भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने भी बाद में एक बयान जारी कर इस घटनाक्रम की पुष्टि की। इंडिया ओपन 11 जनवरी से शुरू हुआ और इसके दूसरे दौर के मैच गुरुवार को नई दिल्ली के केडी जाधव इंडोर हॉल में खेले जाएंगे।

 दिल्ली, महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में कोरोना बेकाबू हो चुका है। बुधवार को दिल्ली से जहां 27 हजार से ज्यादा मामले रिकॉर्ड किए गए हैं, वहीं अकेले मुंबई से 16 हजार से ज्यादा नए केस मिले है। ऐसे में देश की कोविड-19 के मौजूदा हालातों पर पीएम मोदी गुरुवार शाम 4.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा करेंगे। पूरे देश से बुधवार को कोरोना के 1 लाख 94 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। ऐसे में एक बार देश कोरोना की तीसरी लहर की चपेट में आ चुका है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close