कल से जनधन खातों में जमा होंगे 500 रुपए
भोपाल
कोरोना के कहर के बीच गरीब परिवारों को राहत देने प्रदेश में महिला जनधन खातों ने केंद्र सरकार की ओर से कल से हर खाते में 500-500 रुपए जमा किए जाएंगे। स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी ने इसके लिए सभी बैंकर्स को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करते हुए राशि का वितरण बैंक करेंगे। इसके लिए बैंकों के खुलने का समय भी सुबह 10 से शाम 5 बजे तक किया गया है।
एसएलबीसी के संयोजक की ओर से अभी अग्रणी जिला प्रबंधकों और बड़े बैंकों के प्रमुखों को इसको लेकर पत्र भी लिखा गया है। इसमें कहा गया है कि 3 से 9 अप्रेल के बीच पांच कार्य दिवस में अलग अलग सीरीज वाले खातों में राशि जमा होगी। आयुक्त संस्थागत को लिखे पत्र में एसएलबीसी की ओर से कहा गया है कि बैंक खुलने का समय अभी 10 से 2 बजे तक है जिसे 10 से 5 बजे तक किया जाए। इसके लिए कलेक्टरों को आदेश दिए जाएं ताकि पुलिस और प्रशासन सोशल डिस्टेंसिंग में मदद करे।