देश

कम दाम वाले वेंटिलेटर बनाने में जुटे इंजिनियर

Spread the love

देश में कोरोना वायरस का संक्रमण विकराल रूप धारण करता जा रहा है। इस खतरनाक महामारी से निपटने के लिए मेडिकल स्तर पर बड़ी जंग की तैयारियां युद्धस्तर पर जारी है। ऐसे में पुणे के कुछ इंजिनियर्स कम दाम वाले वेंटिलेटर्स तैयार करने में जुटे हुए हैं, जो खास तौर पर कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए ही होंगी।

स्टार्टअप के तहत जुटे नई उम्र के इंजिनियर
पुणे के पिंपरी चिंचवाड़ में NOCCA रॉबोटिक्स प्राइवेट लिमिटेड नामक एक स्टार्टअप में इंजिनियरों की टीम दिन-रात मेहनत करके वेंटिलेटर्स तैयार करने में जुटी हुई है, जो कोरोना के खिलाफ जंग में कारगर होगी।

कोविड-19 मरीजों के लिए हो रहा तैयार
इस स्टार्टअप के फाउंडर निखिल कुरेले ने बताया, 'हमारा लक्ष्य एक पोर्टेबल वेंटिलेटर बनाना है। हम जो वेंटिलेटर तैयार कर रहे हैं, उसकी कीमत 50 हजार रुपये से कम की होगी। इस वेंटिलेटर में ऐसी सभी सुविधाएं रहेंगी, जो कोविड-19 के मरीजों के लिए विशेष तौर पर कारगर रहेंगी। हमारा लक्ष्य पहले ट्रायल के लिए 10 या 20 वेंटिलेटर्स तैयार कर रहे हैं। डॉक्टर्स और टेस्ट लैब से फीडबैक लिया जाएगा।'

जरूरत के लिए किया गया तैयार, सभी फीचर नहीं
उन्होंने कहा, 'यह वेंटिलेटर केवल कोविड-19 मरीजों को ध्यान में रखकर ही बनाया गया है। इसकी तुलना उन वेंटिलेटर्स से करना बेमानी होगी, जिसमें सभी जरूरी फीचर्स होते हैं। सभी सुविधाओं से लैस वेंटिलेचर का दाम 15-20 लाख रुपये तक का होता है। हमने केवल जरूरत को ध्यान में रखते हुए वेंटिलेटर तैयार किया है, जो मार्केट में आए गैप को भरने का काम करेगा।'

देश में अभी 48 हजार वेंटिलेटर्स
प्राप्त आंकड़ों के अनुसार देश में अभी 48 हजार वेंटिलेटर्स उपलब्ध हैं। जिस रफ्तार से मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, उसे देखते हुए और अधिक वेंटिलेटर्स तैयार करने की जरूरत पड़ सकती है।

2 हजार के करीब पहुंचा आंकड़ा, महाराष्ट्र में 9 की मौत
देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। देशभर में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2 हजार के करीब पहुंच चुकी है। वहीं महाराष्ट्र में यह संख्या 338 तक हो गई है, जिसमें से 9 लोगों की मौत हो चुकी है।

Tags
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close