छत्तीसगढ़

कथित डायरी मामला… शिक्षा मंत्री टेकाम ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर की जांच की मांग

Spread the love

रायपुर
शिक्षा मंत्री डा.प्रेमसाय सिंह टेकाम अपने विभाग के नाम पर वसूली की कथित खबरों को लेकर काफी व्यथित हैं। एक पत्र मुख्यमंत्री बघेल के नाम लिखकर वे मिलने पहुंचे और पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए स्वंय उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। शिक्षा विभाग में एक डायरी के माध्यम से पदस्थापना के नाम पर पैसे लिए जाने की बात आते रही है। लेन देन का आरोप भी लगा है। यह सोशल मीडिया में भी शेयर होते रही है। जानकारी आते ही उप संचालक आशुतोष चावरे ने राखी थाने में एफआईआर भी करा दी है। जिसमें बताया गया है कि उनके पदनाम व पदमुद्रा का गलत तरीके से इस्तेमाल किया गया है। इसे षडयंत्र बताया गया है। पुलिस शिकायत दर्ज कर चुकी है।

इधर पत्र में टेकाम ने लिखा है कि उनके व परिवार के साथ विभाग के कर्मचारियों और कांग्रेस सरकार की छवि को खराब करने के पीछे कोई बड़ा षडयंत्र लगता है। कथित डायरी में 306 करोड़ के वसूली की झूठी शिकायत कराई गई है। उल्लेखित सभी आरोपों कथित डायरी के सभी आयामों की उच्चस्तरीय जांच कराये जाने की मांग भी टेकाम ने मुख्यमंत्री से की है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close