लाइफ स्टाइल

इन 5 तरीकों से खाएं काली मिर्च और बढ़ाएं अपनी इम्युनिटी

Spread the love

 
इन 5 तरीकों से खाएं काली मिर्च और बढ़ाएं अपनी इम्युनिटीकाली मिर्च खाना बनाने में उपयोग होनेवाला एक ऐसा मसाला है, जो पूरी दुनिया में सबसे अधिक यूज किया जाता है। कह सकते हैं कि Black Pepper दुनिया के लगभग हर देश की पाक कला का हिस्सा है। इसकी एक वजह यह भी हो सकती है कि काली मिर्च खाने को स्वादिष्ट बनाने के साथ ही हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने का काम करती है।
शहद और काली मिर्च
 सामान्य कफ और कोल्ड में एक चम्मच शहद में काली मिर्च का चूर्ण मिलाकर खाने से आराम मिलता है। अगर आप स्वस्थ हैं और कफ-कोल्ड से बचे रहना चाहते हैं, तब भी दिन में एक बार इस मिश्रण को ले सकते हैं। यह आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मदद करेगा।

आटा-बेसन-सूजी और काली मिर्च
 भारतीय समाज में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए शुरू से ही कई तरह के हेल्दी व्यंजन तैयार किए जाते हैं। इन्हीं में शामिल हैं आटे के लड्डू। आमतौर पर ये लड्डू सर्दियों के मौसम में उत्तरी भारत में बनाए जाते हैं। लेकिन इस समय आप बदलते मौसम और कोरोना से फाइट के लिए इम्यूनिटी बूस्टर के रूप में इनका उपयोग कर सकते हैं।

लड्डू खाएं इम्युनिटी बढ़ाएं
 इन लड्डुओं का नाम आटे के लड्डू इसलिए होता है क्योंकि इन्हें बनाने में आटे की मात्रा अधिक ली जाती है। आप चावल का आटा, सूजी, बेसन तीनों चीजों को देसी घी में अलग-अलग भून लें और फिर छान लें। इनमें बारीक कतरे हुए मेवे डालें, जैसे काजू, बादाम, चिरौजी, खरबूजे के बीच, हरी इलायची के दाने और बारीक कुटी हुई काली मिर्च। देसी घी, बूरा और थोड़ा मावा मिलाकर लड्डू तैयार करें। हर रोज सुबह गर्म दूध के साथ एक लड्डू लें।

टोस्ट-सैंडविच और सलाद में
 घर में रहने के दौरान जाहिर तौर पर दोनों टाइम का नाश्ता और स्नैक्स आप घर पर ही तैयार कर रहे होंगे। ऐसे में टोस्ट, सैंडविच, सलाद, स्प्राउट्स आदि में काली मिर्च का पाउडर छिड़ककर उपयोग करें। यह गले में होनेवाले इंफेक्शंस से आपको बचाएगा। साथ ही खांसी की समस्या से दूर रखेगा।

सब्जी में नियम बना लें
 अगर आप अभी तक केवल सब्जी मसाला डालकर ही सब्जी बनाते रहे हैं तो अब काली मिर्च पाउडर को भी इसमें शामिल कर लीजिए। आप सब्जी बनाते वक्त उसमें सब्जी मसाला के साथ इसे भी डालें। साथ ही दाल बनाते वक्त जब दाल तैयार हो जाए तो काली मिर्च पाउडर को ऊपर से ऐड करके उसे खाएं।

चिल्ला घोल में मिलाएं
 चिल्ला सेहत के लिए बहुत लाभदायक होता है। क्योंकि इसे बनाने में कम से कम तेल का उपयोग होता है और बेसन के साथ हरा धनिया, करी पत्ता, कच्ची प्याज और हरा पूदीना इसमें मिलाकर आप चिल्ला बहुत अधिक पौष्टिक बना सकते हैं। इन सबके साथ चिल्ला बनाने के लिए तैयार किए गए बेसन घोल में काली मिर्च का पाउडर भी डालें।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close