इंदौरमध्य प्रदेश

इंदौर में डॉक्‍टरों पर पथराव का मामला, आगे आए ज्योतिरादित्य, CM से कर दी ये मांग

Spread the love

इंदौर
इंदौर में कोरोना (corona) के संदिग्ध मरीज की स्क्रीनिंग करने पहुंची टीम पर इलाके के लोगों ने पथराव कर दिया. जानकारी के अनुसार टाट पट्टी बाखल इलाके में ये टीम जांच के लिए गई थी. टीम के पहुंचते ही लोगों ने उस पर पथराव और विरोध शुरू कर दिया. पूरे इलाके में उस दौरान जमकर हंगामा हुआ. तनाव को देखते हुए बड़ी तादाद में पुलिस बल (police force) तैनात किया गया. इस मामले में बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अब सीएम शिवराज सिंह चौहान से निवेदन करते हुए स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा का मुद्दा उठाया है. साथ ही उन्होंने दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के लिए भी कहा है.

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को ट्वीट करते हुए लिखा कि इंदौर में कोरोना की जांच के लिए गए डॉक्टरों के दल पर पथराव की खबर दुखद एवं निंदनीय है. हमारे देश और प्रदेश के सभी डॉक्टर्स और स्वास्थ्य कर्मी अपनी जान की परवाह किए बिना, परिवार से दूर रहकर नागरिकों की देखभाल और सेवा में लगे हुए हैं. उनके साथ इस तरह की घटना अक्षम्य है.

वहीं अपने एक और ट्वीट में उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान से अनुरोध करते हुए कहा कि मानव सेवा के कार्य में लगे ऐसे सभी डॉक्टर्स अन्य सहयोगियों को पूरी सुरक्षा प्रदान की जाए. साथ समाज और मानवता से खिलवाड़ करने वाले दोषियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाए.

टाट पट्टी बाखल इलाके में बीते दिनों एक शख्स की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई थी. उसके संपर्क में जो लोग भी आए स्वास्थ्य विभाग की टीम उनकी स्क्रीनिंग के लिए गई थी, लेकिन सहयोग तो दूर लोगों ने स्वास्‍थ्य विभाग की टीम का विरोध करना शुरू कर दिया. इसके बाद भीड़ गुस्सा गई और टीम के साथ मारपीट और पथराव शुरू कर दिया. गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए इस इलाके को सील किया गया था और सुरक्षा के लिए बेरिकेडिंग भी की गई थी जिसे गुस्साई भीड़ ने तोड़ दिया.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close