भोपाल
रबीन्द्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित तृतीय आरएनटीयू चैम्पियंस ट्राफी 2022 के कार्पोरेट ग्रुप में आज मास्टर 11 विरुद्ध भोपाल स्ट्राइकर के मध्य मैच खेला गया। भोपाल स्ट्राइकर ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। मास्टर 11 बल्लेबाजी करते हुए बल्लेबाज मनोज मनवानी ने 25 गेंद पर 41 रन, विवेक आर्य ने 34 गेंद पर 43 रन, और मयंक खन्ना के 25 गेंद पर 32 रनों की मदद से 19.5 ओवर में 10 विकेट पर 164 रन का लक्ष्य रखा। भोपाल स्ट्राइकर की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अमिताभ वर्मा ने 4 ओवर में 38 रन देकर 3 विकेट, अभिषेक ने 2 ओवर में 7 रन देकर 3 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भोपाल स्ट्राइकर की टीम ने सधी हुई शुरुआत करते हुए 15.1 ओवर में 2 विकेट पर 165 रन बना कर मैच जीत लिया। बल्लेबाज मानिक संजय के 35 गेंद पर 66 रन, वेदांत ने 33 गेंद पर 64 रन और अमिताभ वर्मा ने नाबाद 19 गेंद पर 19 रन बनाए। मास्टर 11 की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मनोज मनवानी ने 3.1 ओवर में 45 रन देकर 1 विकेट और विवेक आर्य 2 ओवर में 23 रन देकर 1 विकेट लेने में कामयाब हो पाए। भोपाल स्ट्राइकर ने 8 विकेट से जीत दर्ज की। भोपाल स्ट्राइकर के बल्लेबाज मानिक संजय को अंपायर राहुल शिंदे और सागर के हाथों मैन ऑफ द मैच दिया गया।