देश
आंध्र प्रदेश में बड़ा सड़क हादसा, 4 की मौत, 3 घायल
पश्चिमी गोदावरी
आंध्र प्रदेश में बड़ा सड़क हादसा सामने आया है। यहां पश्चिमी गोदावरी जिले में तेज रफ्तार ट्रक हादसे का शिकार हो गई। ट्रक पलटने की वजह से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन लोगों की हालत गंभीर हैं। यह हादसा आज सुबह तडेपल्लिगुडेम इलाके में हुआ है। इलाके के सर्किल इंस्पेक्ट रवि कुमार वीरा ने बताया कि ट्रक में मछली लदी हुई थी, ट्रक ने अपना नियंत्रण खो दिया और पलट गया। शवों को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है जबकि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।