विदेश

अध्ययन में यह बात सामने आई-टीके की एक खुराक से आधी हो जाती है संक्रमण दर, वैक्सीन नहीं लेने वाले विशेष ध्यान दें

Spread the love

लंदन 
अगर आप वैक्सीन पाने की प्राथमिकता समूह में आते हैं और अब तक कोरोना की एक भी खुराक नहीं ली है तो इस खबर को ध्यान से पढ़ें। एक अध्ययन में यह बात सामने आई है कि वैक्सीन की एक खुराक से संक्रमण दर आधी हो जाती है। पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड (पीएचई) के एक नए अध्ययन के मुताबिक, ऑक्सफोर्ड/एस्ट्राजेनेका या फाइजर/बायोएनटेक टीकों की एक खुराक भी कोविड-19 की संक्रमण दर को आधा कर देती है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) द्वारा फिलहाल चलाए जा रहे टीकाकरण कार्यक्रम के तहत जो लोग एक टीका लगवाने के तीन हफ्तों के अंदर संक्रमित हो गए थे, उनसे टीका नहीं लेने वाले लोगों के संक्रमित होने की आशंका 38 से 49 प्रतिशत के बीच कम रही। पीएचई ने यह भी पाया कि टीकाकरण के 14 दिनों बाद कोविड-19 से सुरक्षा देखी गई और उम्र और संपर्कों का इस संरक्षण पर कोई असर नहीं दिखा। बुधवार को सामने आए इन नए अध्ययन की अभी विशेषज्ञों द्वारा पूर्ण समीक्षा की जानी बाकी है। 

57 हजार से ज्यादा लोगों से संपर्क किया:
इस अध्ययन के दौरान 24000 घरों के 57000 से ज्यादा लोगों से संपर्क किया गया, जहां प्रयोगशाला से पुष्ट कोविड-19 का कम से कम एक मरीज था, जिसे टीके की एक खुराक दी जा चुकी थी, इन लोगों की तुलना टीका नहीं लगवाने वाले करीब 10 लाख लोगों से की गई। घर में टीका लगवा चुके व्यक्ति के संक्रमित होने के बाद दो से 14 दिनों में उसके संपर्क में आए किसी व्यक्ति को कोरोना वायरस संक्रमण होने पर उसे द्वितीयक मामले के तौर पर परिभाषित किया गया। अध्ययन में शामिल अधिकांश लोगों की उम्र 60 साल से कम थी।

फोन आए तो टीका लगवाएं:
ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक ने कहा कि नया अध्ययन दिखाता है कि टीके की एक खुराक संक्रमण के खतरे को 50 प्रतिशत तक कम कर देती है। यह इस बात को फिर से प्रमाणित करता है कि टीका आपको और आपके आसपास रहने वालों को बचाता है। जब आपको टीका लगवाने के लिए फोन आए तो टीका लगवाएं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close