जबलपुरमध्य प्रदेश

डुमना एयरपोर्ट में कैनोपी फटने की जांच के लिए मुंबई से विशेषज्ञ पहुंचेंगे आज

Spread the love

जबलपुर
डुमना एयरपोर्ट टर्मिनल के बाहर लगी कैनोपी गुरुवार की सुबह फट गई थी। भरा पानी तेज रफ्तार से नीचे खड़ी कार की छत पर गिरा था। कार में सवार चालक को मामूली चोट आई लेकिन हादसे की भयावक तस्वीर देखकर चालक भी सदमे में आ गया।

कार मालिक को नुकसान की भरपाई करने का भरेासा दिया
एयरपोर्ट प्रबंधन ने कार मालिक को नुकसान की भरपाई करने का भरेासा दिया जिसके बाद मामले की रिपोर्ट नहीं की गई लेकिन घटना की वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित होने के बाद प्रबंधन ने इसके लिए सार्वजनिक माफी मांगी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअली लोकार्पण किया था
10 मार्च 2024 को प्रधानमंत्री ने नरेन्द्र मोदी के हाथों वर्चुअली डुमना एयरपोर्ट का लोकार्पण हुआ था। करीब 450 करोड़ रुपये की लागत से इस एयरपोर्ट का विस्तारीकरण का कार्य हुआ है। टर्मिनल भवन बनाने में करीब 100 करोड़ रुपये का खर्च आया है। इस भवन के बाहर लगी कैनोपी के लिए एक करोड़ रुपये की राशि दिल्ली की केजीएन कंपनी के द्वारा करवाया गया था।

क्या था मामला
कार एमपी 20 जेड सी 5496 आयकर विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर बालामूर्ति कृष्णा के पास अटैच है। गुरुवार सुबह ज्वाइंट कमिश्नर इंदौर से जबलपुर आ रहे थे। उन्हें लेने कार चालक अ​भिषेक एयरपोर्ट पहुंचा। उसने कार को प्रवेश द्वार के पोर्च पर खड़ा किया। वह कार के अंदर बैठा था।

पानी वेग के साथ कार के ऊपर गिरा
तभी लगभग पौने आठ बजे केनओपी फटा और उसमें भरा पूरा का पूरा पानी वेग के साथ कार के ऊपर जा गिरा। वेग इतना था कि कार का छत जहां पूरी तरह से चरपट हो गया, वहीं आगे और पीछे के कांच समेत दरवाजे के कांच टूट गए। घटना से अ​भिषेक दहशत में आ गया और कार से उतरकर भागा।

पांच साल का रखरखाव
केजीएन कंपनी के पास कैनोपी लगाने के बाद इसके रखरखाव का जिम्मा है। निर्माण के बाद पांच साल तक कैनोपी में होने वाली समस्या के लिए कंपनी प्रबंधन की तरफ से काम करना होगा। एयरपोर्ट प्रबंधन ने कैनोपी बनाने वाली कंपनी से ड्राइन डिजाइन से लेकर तकनीकी पहलुओं को लेकर जांच करने के लिए बुलाया है। इसके लिए विशेषज्ञों का दल बुलाया गया है जो यह जांच करेगा कि आखिर किस वजह से पानी की निकास पर्याप्त नहीं हुई और यह हादसा हुआ।

Tags
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close