देश

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4,575 नए केस, कल से 14.6 फीसदी ज़्यादा

Spread the love

नई दिल्ली

देश में जानलेवा कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के मामलों में आज भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 4 हजार 575 नए केस सामने आए हैं और 145 लोगों की मौत (Covid Deaths) हो गई. कल 3 हजार 993 मामले और 108 मौतें दर्ज की गई थीं. यानी कल की तुलना में आज मामले बढ़े हैं. जानिए देश में कोरोना की ताजा स्थिति क्या है.कल के मुकाबले 14.6 फीसदी ज़्यादा मामले दर्ज किए गए हैं.

एक्टिव केस घटकर 46 हजार 962 हुए

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, अब एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 59 हजार 442 हो गई है. वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 15 हजार 335 हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक 4 करोड़ 24 लाख 13 हजार 566 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

दिल्ली में 177 नए मामले, दो मरीजों की मौत

दिल्ली में कोविड-19 के 177 नए मामले आए और संक्रमण से दो मरीजों की मौत हुई. वहीं, संक्रमण दर 0.51 प्रतिशत रही. स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली. ताजा स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, नए मामलों के सामने आने के साथ राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,62,047 हो गयी है जबकि दिल्ली में संक्रमण से अब तक 26,139 लोगों की जान गई है. स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 35,038 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई.

अबतक करीब 179 करोड़ खुराक दी गईं

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों (Corona Vaccine) की करीब 179 करोड़ से खुराक दी जा चुकी हैं. कल 18 लाख 69 हजार 103 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 179 करोड़ 33 लाख 99 हजार 555 डोज़ दी जा चुकी हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, स्वास्थ्यकर्मियों, कोरोना योद्धाओं और 60 साल से ज्यादा आयु वाले अन्य बीमारियों से ग्रस्त लोगों को 2 करोड़ से ज्यादा (2,08,56,585) एहतियाती टीके लगाए गए हैं. देश में कोविड रोधी टीकाकरण अभियान 16 जनवरी, 2021 से शुरू हुआ और पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया. वहीं, कोरोना योद्धाओं के लिए टीकाकरण अभियान दो फरवरी से शुरू हुआ था.

तेजी से लग रही है वैक्सीन

 राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत पिछले 24 घंटे में देश में 18,69,103 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई है. अभी तक अब तक कुल 1,79,33,99,55 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है. बता दें कि कल कोरोना वायरस के 4,362 नए मामले दर्ज किए गए थे. जबकि इस अवधि में कोरोना से 66 लोगों की मौत हुई थी. जबकि सही हुए लोगों की संख्या 9,620 दर्ज की गई थी. 

Tags
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close