जबलपुरमध्य प्रदेश
भारतीय किसान संघ तहसील शहपुरा के ग्राम डोभी का ग्राम समिति का गठन हुआ

शहपुरा
भारतीय किसान संघ जिला डिण्डोरी के तहसील शहपुरा अंतर्गत ग्राम डोभी में ग्राम समिति का गठन किया गया इस गठन कार्यक्रम में ग्राम के वरिष्ठ जन सहित युवा साथी उपस्थित रहे है ।
समिति के गठन कार्यक्रम में ग्राम के लोगों बढ़चढ़ कर भाग लिए और सर्व सम्मति से ग्राम अध्यक्ष चरणसिंह, मंत्री संतलाल मार्को सहित सदस्य कृष्ण कुमार,नंदराम,बिंद कुमार, झनक लाल,विश्नू सिंह, फागू सिंह, काशीराम,धरम सिंह को निर्वाचित किया गया।
इस निर्वाचन कार्यक्रम में भारतीय किसान संघ जिलाध्यक्ष बिहारी लाल साहू,जिलामंत्री अधिवक्ता निर्मल कुमार साहू में उपस्थित रहे हैं ।