बिज़नेस

UIDAI का अलर्ट, सोशल मीडिया पर ना करें ये काम, होगा बड़ा नुक्सान

Spread the love

नई दिल्ली
आधार कार्ड हमारे जीवन में काफी महत्व रखने लगा है। इस 12 नंबर के कार्ड को किसी व्यक्ति की पहचान के तौर पर देखा जाता है। लेकिन आधार कार्ड को लेकर लोग कई बार एक बड़ी गलती कर देते हैं, जिसकी वजह से वो फंस जाते हैं। अब आधार कार्ड का इस्तेमाल व्यक्तिगत तौर पर वित्तीय कार्यों के लिए भी होने लगा है।

बैंक से लेकर आयकर रिटर्न भरने तक आधार कार्ड का होना जरूरी है, इसी वजह से आधार से जुड़े फ्रॉड और धोखाधड़ी के कई मामले सामने आ रहे हैं। हालांकि इन फ्रॉड्स और धोखाधड़ी से बचने के लिए यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) ने अपने ग्राहकों के लिए एक सलाह जारी की है।

यूआईडीएआई ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए बताया कि लोगों को अपने आधार कार्ड की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा नहीं करनी चाहिए। आधार काफी महत्वपू्र्ण दस्तावेजों में से एक है, इसलिए इसे सोशल मीडिया जैसे सार्वजनिक स्थलों पर साझा नहीं करना चाहिए।

एजेंसी ने कहा कि लोगों को आधार से जुड़ी अपनी जानकारियां सोशल मीडिया पर शेयर नहीं करनी चाहिए। वहीं आधार से जुड़ी समस्या के लिए यूजर्स एजेंसी के पर्सनल इनबॉक्स में ही मैसेज करें। यूआईडीएआई का कहना है कि आधार कार्ड से अगर कोई सेवा का लाभ लिया जाता है तो इसके वेरिफिकेशन के लिए पहले मोबाइल फोन पर ओटीपी भेजा जाता है।
 
इसलिए आधार कार्ड को मोबाइल फोन से जरूर लिंक कराएं। इसके लिए आपको नजदीकी आधार केंद्र जाना होगा। वहीं पर जाकर यूजर्स अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी अपडेट करा सकते हैं। इसके अलावा आप घर पर बैठकर ही अपने आधार में जन्म की तारीख और पता अपडेट करा सकते हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close