देश

TRP मामला: समिति ने सौंपी रिपोर्ट, प्रकाश जावड़ेकर बोले- जल्द लिया जाएगा अहम फैसला

Spread the love

नई दिल्ली
भारत में टेलीविजन रेटिंग पर जल्द ही नए गाइडलाइंस जारी होने की संभावना है। सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मंगलवार को कहा कि भारत में टेलीविजन रेटिंग पर दिशा-निर्देशों की समीक्षा के लिए गठित की गई समिति ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। उन्होंने घोषणा की कि प्रसार भारती के सीईओ शशि एस वेम्पति की अध्यक्षता वाली समिति की रिपोर्ट की सिफारिशों का आकलन किया जाएगा और उसके आधार पर टीआरपी एजेंसी ब्रॉडकास्ट ऑडियेंस रिसर्च काउंसिल (बीएआरसी) को दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे। जावड़ेकर ने कहा, ‘टीआरपी रेटिंग के लिए मत्रालय ने चार नवंबर 2020 को प्रसार भारती के सीईओ की अध्यक्षता में एक समिति गठित की थी, उसने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। मंत्रालय इस रिपोर्ट का अध्ययन करेगा और उसके बाद आगे की कार्रवाई पर फैसला लेगा।’ उन्होंने कहा, ‘मुख्य मुद्दा टीआरपी व्यवस्था में अधिक से अधिक पारदर्शिता लाना है। आज जो पारदर्शिता है वह 55,000 मीटर (टीआरपी को मापने का पैमाना) को आधार बनाकर तय की जाती है। इसे बढ़ाने की जरूरत है ताकि कोई गड़बड़ी की आशंका ना रहे। हमें रिपोर्ट मिल गई है और चर्चा के बाद हम इसे बीएआरसी को सौंप देंगे तथा समिति की सिफारिशों के आधार पर दिशा-निर्देश जारी करेंगे। यह रिपोर्ट इस दिशा में एक बड़ा कदम है।’

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि समिति की रिपोर्ट अभी तक सार्वजनिक नहीं की गई है क्योंकि अभी मंत्रालय ओर संबंधित अधिकारी इसका अवलोकन करेंगे। टीआरपी को लेकर अक्सर होने वाले विवादों के मद्देनजर केंद्र सरकार ने समिति गठित करने का फैसला किया था। मुंबई पुलिस ने पिछले साल टेलीविजन रेटिंग प्वाइंट (टीआरपी) में हेराफेरी के एक मामले को उजागर करने का दावा किया था और इस मामले में समाचार चैनल के कर्मचारियों समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। विवाद बढ़ने पर टीआरपी आंकड़ा मुहैया कराने वाली बीएआरसी ने विभिन्न भाषाओं के न्यूज चैनलों की साप्ताहिक रेंटिंग पर अस्थायी रोक लगाने की घोषणा की थी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close