नई दिल्ली
पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने टी-20 क्रिकेट में 5000 रन पूरे कर लिए हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में केएल राहुल ने आईपीएल में 5000 रन के कीर्तिमान को पूरा कर लिया है। टी-20 फॉर्मेट में सबसे तेज 5000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है। क्रिस गेल के बाद केएल राहुल दूसरे क्रिकेटर हैं जिन्होंने 5000 रन का कीर्तिमान अपने नाम किया है। क्रिस गेल ने 132 पारियों ने टी-20 क्रिकेट में 5000 रन पूरे किए थे, जबकि केएल राहुल ने 143 पारी में 5000 रन पूरे किए हैं। केएल राहुल ने शॉन मॉर्श को पीछे छोड़ दिया है। शॉन मॉर्श ने 144 पारियों में 5000 रन का कीर्तिमान अपने नाम किया था।
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन महज 4 रन के स्कोर पर भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर आउट हो गए। पिछले तीन मैचों में पंजाब किंग्स की टीम ने सिर्फ एक मैच में जीत दर्ज की है जबकि दो मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। लेकिन जिस तरह से आज के मुकाबले में पंजाब किंग्स की आधी पारी 63 रन के स्कोर पर 5 विकेट गिर गए। टीम ने छठा विकेट 82 रन के स्कोर पर गिर गया। पंजाब किंग्स की ओर से कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। मयंक अग्रवाल 22 रन, क्रिस गेल 15 रन के स्कोर पर आउट हो गए।
सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से अभिषेक शर्मा ने 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। पूरी पंजाब की टीम 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 120 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खलील अहमद ने 4 ओवर में 21 रन देकर 3 विकट हासिल किए सिद्धार्थ कौल और राशिद खान एक विकेट अपने नाम किया। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को लगातार तीन मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है। ऐसे में आज के मुकाबले में कप्तान डेविड वॉर्नर की अगुवाई में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पहली जीत दर्ज करना चाहेगी।