Redmi Note 10 Pro की पहली सेल आज, मिल रहे कई शानदार ऑफर
नई दिल्ली
अगर आप Redmi का स्मार्टफोन लेने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए बेहतरीन मौका है। Redmi Note 10 Pro की आज पहली सेल है। रेडमी का यह नया फोन, Redmi Note 10 और Redmi Note 10 Pro Max के साथ लॉन्च हुआ था। रेडमी नोट 10 प्रो स्मार्टफोन सुपर एमोलेड डिस्प्ले और क्वॉड रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। रेडमी के इस फोन में होल-पंच डिस्प्ले डिजाइन और 128GB तक का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। Redmi Note 10 Pro स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 732 प्रोसेसर के साथ आया है और इसमें 8GB तक की रैम दी गई है।
स्मार्टफोन की कीमत और मिलने वाले ऑफर
Redmi Note 10 Pro की शुरुआती कीमत 15,999 रुपये है। यह कीमत 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की है। वहीं, 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 16,999 रुपये है। जबकि फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले टॉप वेरियंट की कीमत 18,999 रुपये है। रेडमी का यह स्मार्टफोन डार्क नाइट, ग्लेशियल ब्लू और विंटेज ब्रॉन्ज कलर ऑप्शन में आया है। Redmi Note 10 Pro स्मार्टफोन Amazon, mi.com, mi Home और mi स्टूडियो स्टोर्स के जरिए आज दोपहर 12 बजे बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। अगर सेल ऑफर्स की बात करें तो ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड्स और EMI ट्रांजैक्शंस पर 1,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। वहीं, MobiKwik के जरिए फोन खरीदने पर 500 रुपये का कैशबैक मिलेगा।