इंदौरमध्य प्रदेश

PPE ड्रेस पहनकर मेडिकल स्टूडेंट्स ने उड़ाया रंग गुलाल

Spread the love

उज्जैन
होली का आम लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. लेकिन कोरोना रिटर्न के कारण उम्मीद पर पानी फिर गया. महाकाल की नगरी उज्जैन में होली के अजब रंग देखने मिले. यहां इस बार बाबा ने पहली बार भक्तों के बिना होली खेली और फिर एक अजब नज़ारा देखने मिला. मेडिकल स्टूटेंड्स ने पीपीई ड्रेस पहनकर होली खेली.

लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ने के कारण जिला प्रशासन ने नयी गाइड लाइन जारी की थी. आम लोगों से अपने घर पर ही होली खेलने का आदेश जारी किया था. कोरोना से बचाव के लिए उपाय करने के भी आदेश थे. लेकिन मेडिकल के छात्रों को होली खेलनी थी और वो भी पूरी सुरक्षा के साथ तो उन्होंने पीपीई ड्रेस पहनकर पहले तो रंग खरीदा और फिर होली खेलना शुरू कर दिया.  पीपीई ड्रेस में होली खेलते देख लोग हैरान रह गए.

फ्री गंज क्षेत्र में टावर चौराहे पर पीपीई  ड्रेस पहने कुछ छात्र आपस में रंग लगाते दिखे. उन लोगों ने बाकी लोगों को भी रंग लगाया. ये पहली बार हो रहा है कि कोई  पीपीई  ड्रेस पहनकर होली खेला हो. अब तक पीपीई ड्रेस में अस्पताल में डांस, गरबा तो देखे लेकिन इन पांच मेडिकल छात्रों का होली का रंग सबसे अलग जमा. एक छात्र ने कहा, कोरोना महामारी से बचाव के लिए मास्क जरूरी है. ऐसे में आज होली का दिन है तो हम भी आम लोगों को सुरक्षित होली खेलने का संदेश देने निकले हैं. हमारी सबसे अपील है कि मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंस बनाकर रखें. इन छात्रों ने कई राह चलते लोगों को भी रंग लगाया और होली पर सुरक्षित रहने का संदेश दिया.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close