MP Board12वीं कक्षा का रिजल्ट फॉर्मूला तय, मिली CM की मंजूरी
भोपाल
मध्य प्रदेश में MP Board के 12वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर है। लंबी बैठकों और चर्चाओं के बाद आज सोमवार को आखिरकार 12वीं के रिजल्ट के फॉर्मूला पर फैसला हो गया है।मुख्यमंत्री की बैठक में तय किया गया है कि 12वीं का रिजल्ट 10वीं के आधार पर तैयार किया जाएगा। खास बात ये है कि इसमें बेस्ट 5 विषयों से अंक भी लिए जाएंगे।
दरअसल, आज सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंत्री समूह की बैठक बुलाई गई थी, जिसमें मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल और स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी शामिल हुए थे और सभी ने फॉर्मूले को लेकर अपना अपना पक्ष रखा।
बैठक में MP Board कक्षा 10वीं के फाइनल रिजल्ट के आधार और 10वीं की सालाना परीक्षा और 12वीं की तिमाही परीक्षा के नंबरों के आधार पर रिजल्ट तैयार करने को लेकर सुझाव मंत्री समूह को दिए थे। इसके बाद बैठक में तय किया गया है कि MP Board 12वीं का रिजल्ट 10वीं बेस्ट ऑफ फाइव सब्जेक्ट के आधार पर बनाया जाएगा। इसमें बेस्ट 5 विषयों से अंक भी लिए जाएंगे।
मध्य प्रदेश में MP Board 12वीं के 7.50 लाख विद्यार्थी हैं। अब संभावना जताई जा रही है कि जुलाई के अंत तक रिजल्ट बनाकर घोषित किया जा सकता है, हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। उम्मीद जताई जा रही है कि एक दो दिन में स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार या मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस पर स्थिति स्पष्ट कर सकते है।
बता दे कि स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने छात्रों के सामने यह ऑफर भी रखा है कि अगर वे 12 वीं का कोई छात्र बेहतर परिणाम या सुधार के लिये परीक्षा देना चाहेगा तो उसके लिये विकल्प खुला रहेगा। परिस्थितयां सामान्य होने के बाद ऐसे छात्रों की 12 वीं की परीक्षा ली जाएंगी।प्रदेश के किसी भी विद्यार्थी (Student) को घबराने की जरूरत नहीं है। 12वीं कक्षा का रिजल्ट वैज्ञानिक पद्धति के द्वारा तैयार किया जाएगा।