क्रिकेटखेल

महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल में कभी संजीव गोयनका की टीम का हिस्सा रह चुके थे, बातचीत करते दिखे

Spread the love

नई दिल्ली
महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर से अपने पुराने अवतार में दिखते नजर आ रहे हैं। 'बेस्ट फिनिशर' का अवतार, 'माही मार रहा है' वाला अवतार…और 'कैप्टन कूल' का अवतार। उन्होंने सोमवार को लखनऊ सुपर जॉइंट्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स की जीत की इबारत लिखी। उस टीम के खिलाफ जिसके मालिक संजीव गोयनका ने कभी उन्हें अपनी पुरानी टीम और उसकी कप्तानी से बेआबरू करके निकाल दिया था। सोमवार के मैच के बाद दिलचस्प नजारा देखने को मिला। नजारा धोनी और गोयनका की मुलाकात का।

धोनी और गोयनका की मुलाकात
लखनऊ सुपर जॉइंट्स के खिलाफ अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स को जिताने के बाद महेंद्र सिंह विरोधी टीम के मालिक संजीव गोयनका से बातचीत करते दिखे। दोनों की मुलाकात और बातचीत की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तैर रहे हैं। इस दौरान लखनऊ सुपर जॉइंट्स के कप्तान ऋषभ पंत भी वहां मौजूद थे।

गोयनका ने कभी धोनी को अपनी टीम से निकाल फेंका था
महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल में कभी संजीव गोयनका की टीम का हिस्सा रह चुके हैं। हिस्सा क्या रहे थे, टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं। अभी लखनऊ सुपर जॉइंट्स के मालिक संजीव गोयनका कभी राइजिंग पुणे सुपर जॉइंट्स के मालिक थे। यह टीम सिर्फ दो सीजन ही खेली और भंग हो गई। 2016 के आईपीएल में पहली बार यह टीम दिखी थी जिसके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे। 2017 के सीजन से पहले ही गोयनका ने अचानक धोनी को टीम और उसकी कप्तानी से निकाल दिया था।

CSK बनाम LSG मैच का परिणाम
अगर सोमवार के मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जॉइंट्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए। कप्तान ऋषभ पंत ने 49 गेंदों में 63 रन और मिचेल मार्श ने 25 गेंद में 30 रन की पारी खेली। रविंद्र जडेजा और मथीशा पथीराना ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने एमएस धोनी की 26 रनों की तेज नाबाद पारी और शिवम दुबे की 43 नाबाद रन की पारी की बदौलत 5 विकेट से जीत हासिल की। चेन्नई के लिए रचिन रविंद्र ने 37 और शायक रशीद ने 27 रन बनाए। लखनऊ के रवि विश्नोई ने 2 विकेट हासिल किए।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close