राज्यहरियाणा

जींद: दिनदहाड़े व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, पानीपत रोड स्थित बुटाना नहर मोड़ की घटना

Spread the love

जींद.
जींद में पानीपत रोड स्थित बुटाना नहर मोड़ पर मंगलवार सुबह 8 बजे एक व्यक्ति की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान ऐंचरा कलां निवासी संजय (40) के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार संजय गोहाना से सफीदों आने वाली बस से यात्रा कर रहा था। जैसे ही वह बुटाना नहर मोड़ पर बस से उतरा और हमलावर ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। घटनास्थल पर ही संजय की मौत हो गई, जबकि हमलावर फरार हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही सिटी थाना प्रभारी ईश्वर सिंह, सदर थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार और सीआईए स्टाफ इंचार्ज कमल सिंह अपनी टीमों के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए। संजय का शव सफीदों के नागरिक अस्पताल में रखवाया गया है। प्रारंभिक जांच में मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है। सिटी थाना प्रभारी ईश्वर सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी गई है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close