क्रिकेटखेल

आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम और बोर्ड को दिया बड़ा झटका, कैंसिल की बड़ी सीरीज

Spread the love

नई दिल्ली
आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम और बोर्ड को बड़ा झटका दिया है। आयरलैंड ने अफगानिस्तान की मल्टी फॉर्मेट सीरीज को कैंसिल कर दिया है। इसके पीछे क्रिकेट आयरलैंड ने तर्क दिया है कि वे इस सीरीज को फाइनेंशियल कारणों से कैंसिल कर रहे हैं। हालांकि, आयरलैंड के दौरे पर वेस्टइंडीज और इंग्लैंड की टीम आएगी। इसको बोर्ड हरी झंडी दे दी है। अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच की सीरीज आईसीसी मेंस फ्चूयर टूर प्रोग्राम (एफटीपी) का हिस्सा थी। इसमें एक टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 इंटरनेशनल मैच शेड्यूल थे। क्रिकेट आयरलैंड (सीआई) का यह फैसला पूरी तरह से फाइनेंस से जुड़ा था। इसमें पॉलिटिकल एंगल देखा जा रहा है, लेकिन बोर्ड ने इस बात को स्वीकार नहीं किया है। आयरलैंड को व्यस्त इंटरनेशनल कैलेंडर को मैनेज करते हुए बजटीय बाधाओं से भी निपटना जारी रखना है।

आयरलैंड 2017 से ICC का फुल मेंबर नेशन है। बावजूद इसके इस बड़ी सीरीज को रद्द कर दिया गया है। आयरलैंड की टीम ने अब तक दस टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें से केवल दो मैचों की ही मेजबानी बोर्ड ने की है। हाल ही में 2024 में संयुक्त अरब अमीरात में अफगानिस्तान के खिलाफ अपनी पहली टेस्ट जीत हासिल की है। उनके विकास के बावजूद, बुनियादी ढांचे की सीमाओं और पूर्ण अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला की मेजबानी से जुड़ी उच्च परिचालन लागतों के कारण वित्तीय स्थिरता चुनौतीपूर्ण बनी हुई है।

ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार सीईओ वारेन ड्यूट्रोम ने कहा, "एक नियोजित सीरीज जो वित्तीय कारणों से आगे नहीं बढ़ेगी, वह अफगानिस्तान के खिलाफ है। यह निर्णय हमारे अल्पकालिक बजटीय बाधाओं के प्रबंधन का हिस्सा है, साथ ही संगठन के रणनीतिक उद्देश्यों में संतुलित निवेश प्रदान करने के लिए बोर्ड के आदेश का पालन करने की हमारी आवश्यकता है।" हालांकि, अफगानिस्तान सीरीज कैंसिल होने के बावजूद, आयरलैंड का अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर व्यस्त है। पुरुषों की सीनियर टीम मई और जून में वनडे और टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज की मेजबानी करेगी, इसके बाद सितंबर में इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक पहली घरेलू टी20 सीरीज खेलेगी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close