बिज़नेस
IDFC फर्स्ट बैंक क्रेडिट कार्ड का न्यूनतम ब्याज 9% होगा
मुंबई
बैंकिंग सेक्टर में निजी क्षेत्र के IDFC फर्स्ट बैंक ने एक और धमाका कर दिया है. बैंक सिर्फ सालाना 9 फीसदी तक के ब्याज वाला क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने जा रहा है. इसके पहले सेविंग एकाउंट पर 7 फीसदी तक ब्याज देकर बैंक हलचल मचा चुका है.
गौरतलब है कि अभी तक ज्यादातर बैंक क्रेडिट कार्ड पर सालाना 30 से 42 फीसदी का भारी ब्याज लेते हैं. ऐसे में 9 फीसदी तक ब्याज की पेशकश कर IDFC फर्स्ट बैंक ने इस सेक्टर में हलचल मचा दी है.
किसे मिलेगा 9 फीसदी पर क्रेडिट कार्ड
बैंक ने कहा है कि उन युवा ग्राहकों को 9 फीसदी के बेहद कम ब्याज दर का फायदा मिलेगा जिनका ट्रैक रिकॉर्ड यानी क्रेडिट रिकॉर्ड अच्छा होगा. यही नहीं बैंक ने 45 दिन के फ्री क्रेडिट पीरियड के दौरान कैश निकालने पर किसी तरह के ब्याज न लेने का भी निर्णय लिया है.