मनोरंजनहॉलीवुड

हॉलीवुड सिंगर रिहाना ने डिलीवरी रूम की तस्वीरें की शेयर

Spread the love

लॉस एंजिल्स

हॉलीवुड सिंगर रिहाना ने हाल ही में अपनी डिलीवरी रूम की तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में रिहाना अपने दोनों बेटों के साथ नजर आ रही हैं। रिहाना इन तस्वीरों में डिलीवरी रूम में बेटों के साथ जूलरी और सनग्लास में नजर आ रही हैं।

हाल ही में महिला दिवस के मौके पर रिहाना ने अपने दो तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में अपने दोनों बेटों को उन्होंने सीने से लगा रखा है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए रिहाना ने कैप्शन में बताया कि उन्होंने जूलरी और सनग्लास में बेटों को जन्म दिया है।

'हर किसी को लग रहा है कि आपने फिर से बच्चे को जन्म दिया है'
रिहाना ने कैप्शन में लिखा है, 'एक महिला के तौर पर मैंने अब तक जो सबसे पावरफुल काम किया है, मेरे छोटे-छोटे चमत्कार! RZA
और रायट रोज़। और हां मैंने मोतियों और धूप के चश्मे में बच्चे को जन्म दिया, मत पूछिए, बहुत कुछ हो रहा था।' इस तस्वीर पर लोगों ने लिखा- केवल आप ही इस तरह से अपने बच्चे को जन्म दे सकती हैं। एक और ने कहा- आपने तो डरा दिया हमें। एक और ने कहा- हर किसी को लग रहा है कि आपने फिर से बच्चे को जन्म दिया है।

रिहाना दो बच्चों की हैं मां
रिपोर्ट के मुताबिक, रिहाना ने अपने और बॉयफ्रेंड के पहले बच्चे को साल 2022 मई में जन्म दिया थ। इसके बाद अगस्त 2023 में उन्होंने अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया था।

रिहाना की नेट वर्थ 1.7 मिलियन डॉलर
बता दें कि रिहाना एक अमीर हॉलीवुड पॉप सिंगर हैं। बारबाडोस की रहने वाली रिहाना का पूरा नाम रॉबिन रिहाना फेंटी है। फोर्ब्स के मुताबिक, रिहाना की नेट वर्थ 1.7 मिलियन डॉलर है। रिहाना सिंगिंग और एक्टिंग के अलावा अपने कॉस्मेटिक और लॉन्जरी के बिजनेस से भी मोटी कमाई करती हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close