छत्तीसगढ़

मां रानी की आराधना मैं लीन भक्त

Spread the love

मंडला
महा आरती काआयोजन सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति थाना परिसर टिकरिया में प्रत्येक वर्ष अनुसार इस वर्ष श्री माता रानी जी के दरबार मैं  सोमवार अष्टमी के पावन अवसर पर शाम 7:00 बजे से माता रानी जी के दरबार में महा आरती का आयोजन किया जा रहा है आप सभी से निवेदन है कि महा आरती में सम्मिलित होकर लाभ अर्जित करें और अपना जीवन सफल बनाएं थाना परिसर टिकरिया में सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति के द्वारा कई वर्षों से मां जगत जननी की प्रतिमा थाना परिसर टिकरिया मैं विराजमान रहती हूं जिसमें थाना परिसर थाना टिकरिया का विशेष योगदान एवं सहयोग रहता है जिसमें ग्राम टिकरिया के युवा साथियों का भी लगातार मां जगत जननी माता के स्थान में ग्राम वासियों का भी विशेष योगदान रहता है जिसमें सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति थाना परिसर टिकरिया मैं ग्राम के नवयुवको के द्वारा थाना परिसर टिकरिया मैं मां जगत जननी माता की प्रतिमा रखी गई है जिसमें हमारे क्षेत्र एवं ग्राम वासियों एवं दुर्गा उत्सव समिति के सभी सदस्यों मैं मां जगत जननी माता की सेवा करते हैं और बड़े धूमधाम से आज पंचमी मैं श्रंगार सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति थाना परिसर टिकरिया के सभी सदस्यों के द्वारा मां जगत जननी मां को सिंगार चढ़ाया गया जिसमें ग्रामवासी एवं थाना परिसर के सभी भक्तगण मां जगत जननी की भक्ति में लीन रहते हैं जिसमें थाना परिसर मैं हमारे पंडित जी एवं पंडो का 9 दिन तक मां जगत जननी माता की सेवा में लीन रहते हैं जिसमें पंडा राजेश सिंगरोरे सोनू वरकडे रामचंद्र यादव सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति थाना परिसर टिकरिया के हमारे सम्मानीय अध्यक्ष प्यारे लाल यादव बंटू सिंगरौरे एवं उपाध्यक्ष आदित्य कोषाध्यक्ष राजा सिंगरौरे संचालक थाना परिसर टिकरिया समस्त स्टाफ नीरज निरंकार अनिल अहिरवार सोनू पटवा बुद्धसेन बलराम परते बल्लू यादव रघुवीर मार्गो सखन मराबी बलिराम पटेल अननी रजक पंचम पंचम मुरली दुखु वर्मन विक्की सचिव संतोष प्रशांत कमल लाल सिंह शानू शर्मा हमारे सभी सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति के सदस्यों द्वारा समस्त क्षेत्रवासी एवं ग्राम वासियों को हार्दिक हार्दिक अभिनंदन एवं वंदन थाना परिषद टिकरिया आपका स्वागत करता है जिसमें हमारे सभी सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति थाना परिषद टिकरिया हार्दिक अभिनंदन करती हे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close