क्रिकेटखेल

CSK ने जीता लगातार चाैथा मैच, जडेजा ने गेंदबाजी में भी मचाया धमाल

Spread the love

 
मुंबई

चेन्नई सुपर किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के 19वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को इतने रनो से हराकर शानदार जीत दर्ज कर ली है। सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 122 रन बनाए थे, लेकिन जवाब में रविंद्र जडेजा की शानदार गेंदबाजी के चलते आरसीबी 9 विकेट खोकर 122 रन ही बना सकी। जडेजा ने 4 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट चटकाए, जबकि इमरान ताहिर ने 16 रन देकर 2 विकेट लिए। यह सीएसकी की लगातार चाैथी जीत रही, जबकि आरसीबी को पहली हार का सामना करना पड़ा। अंक तालिका में अब सीएसके 5 मैचों में बेहतरीन रन रेट के आधार पर पहले, जबकि आरसीबी दूसरे स्थान पर काबिज है।
 
आरसीबी की ओर से ओपनर देवदत्त पडिक्कल ही 15 गेंदों में सर्वाधिक 34 रनों की पारी खेल सके, जिसमें 4 चाैके व 2 छक्के शामिल रहे। आरसीबी की शुरूआत अच्छी हुई थी, लेकिन 3.1 ओवर में 44 के स्कोर पर विराट कोहली ने सैम कुरेन के हाथों विकेट गंवा दिया। कोहली 8 रन बना सके। इसके बाद तीसरे नंबर पर आए वाशिंगटन सुंदर 7, ग्लेन मैक्सवेल 22. एबी डिविलियर्स 4, डेनियल क्रिश्चियन 1, काइल जैमिसन 16, नवदीप सैनी 2, जबकि हर्षल पटेल खाता भी नहीं खोल सके।
 
इससे पहले चेन्नई ने टॉस जीता और मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 191 रन बनाए और बैंगलोर को 192 रनों की चुनौती दी। चेन्नई के रवींद्र जडेजा और फाफ डु प्लेसिस ने अर्धशतक जमाए। सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस और रितुराज गायकवाड़ ने चेन्नई को मजबूत शुरुआत दी। दोनों ने अर्धशतकीय साझेदारी भी बनाई। लेकिन अंत में 10वें ओवर में युजवेंद्र चहल ने ऋतुराज को आउट कर 74 रन की साझेदारी तोड़ी। ऋतुराज 25 गेंदों में 33 रन बनाए। उनके आउट होने के बाद सुरेश रैना बल्लेबाजी करने आए। वह डु प्लेसिस के अच्छे समर्थक थे। इस बीच डु प्लेसिस ने आईपीएल में अपना दूसरा अर्धशतक बनाया। हालांकि, हर्षल पटेल के 14 वें ओवर में रैना ने 18 गेंदों में 24 रन बनाए। इसके तुरंत बाद डू प्लेसिस 41 गेंदों पर 50 रन बनाकर आउट हो गए।

Tags
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close