CM निवास में होने वाली पंचायत में कल मुख्यमंत्री कर सकते हैं बड़ा ऐलान
भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विमुक्त घुमक्कड़ और अर्द्धघुमक्कड़ जाति के लोगों की महापंचायत को कल संबोधित करेंगे। इस पंचायत में घुमक्कड़ समाज के लिए आवासीय विद्यालय और छात्रावासों के ऐलान के साथ नौकरी में विशेष रियायत देने की घोषणा सीएम कर सकते हैं। इसके अलावा इस समाज के लोगों के विकास के लिए अन्य सुविधाओं पर भी निर्णय लिए जाने की उम्मीद है।
विमुक्त घुमक्कड़ और अर्द्धघुमक्कड़ विभाग के मंत्री रामखेलावन पटेल के अनुसार इस समाज के लोगों की पंचायत सीएम निवास में होना है। इसमें इस समाज की 15 सूत्रीय मांगों को सीएम चौहान के समक्ष रखा जाएगा। इसमें से मुख्य मांगें इस समाज के लोगों को शैक्षणिक, आवासीय सुविधा देने के साथ इनकी जनसंख्या की अलग से गणना कराने की है ताकि यह पता चल सके कि इस समाज के कितने लोग किस राज्य में हैं?
चूंकि इस समाज के लोग घूमते रहते हैं, इसलिए इनकी यह भी मांग है कि उनके बच्चों की पढ़ाई के लिए आवासीय विद्यालय और छात्रावास की सुविधा मिले ताकि बच्चों को वहां रोककर पढ़ाया जा सके। साथ ही इनके कौशल उन्नयन के लिए कौशल प्रशिक्षण दिए जाने, सहरिया, बैगा जाति की तरह नौकरी में इस वर्ग को भी विशेष रियायत दिए जाने की मांग में घुमक्कड़ समाज के द्वारा की जा रही है। इसे भी मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाया जाएगा।