देश

CBI ने दिल्ली, पुणे समेत 19 ठिकानों पर मारा छापा

Spread the love

नई दिल्ली
सीबीआई ने जेईई (मेन्स) परीक्षा 2021 में कथित अनियमितताओं को लेकर गुरुवार को देश भर में 19 स्थानों पर छापेमारी की है। इससे पहले सीबीआई ने इस मामले में एफिनिटी एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड और उसके निदेशकों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। केस दर्ज करने के बाद सीबीआई ने देश के अलग-अलग हिस्सों में छापेमारी की है। एजेंसी ने एफिनिटी एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड और उसके निदेशक सिद्धार्थ कृष्णा, विशंभर मणि त्रिपाठी और गोविंद वार्ष्णेय के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इन पर आरोप है कि ये कथित तौर पर अपने दलालों व सहयोगियों और परीक्षा केंद्र पर तैनात कर्मचारियों और अन्य अज्ञात व्यक्तियों के साथ मिलकर जेईई की ऑनलाइन परीक्षा में हेराफेरी कर रहे थे। सीबीआई प्रवक्ता आरसी जोशी ने कहा कि आरोपी व्यक्ति जेईई (मेन्स) की ऑनलाइन परीक्षा में हेरफेर कर रहे थे। ये लोग एनआईटी के टॉप कॉलेज में एडमिशन लेने वाले इच्छुक छात्रों से मोटी रकम लेकर हरियाणा के सोनीपत में एक चुने हुए परीक्षा केंद्र से रिमोट एक्सेस के माध्यम से आवेदकों के प्रश्न पत्र हल करते थे। आरसी जोशी ने यह भी आरोप लगाया गया था कि आरोपी इच्छुक छात्रों से सुरक्षा के रूप में 10वीं और 12वीं कक्षा की मार्कशीट, यूजर आईडी, पासवर्ड और बाद की तारीख के चेक लेते थे, और एक बार प्रवेश हो जाने के बाद देशभर में हर उम्मीदवार से 12 से 15 लाख रुपए तक की भारी रकम वसूल करते थे। एजेंसी की टीमों ने दिल्ली और एनसीआर, पुणे, जमशेदपुर, इंदौर और बैंगलोर सहित 19 स्थानों पर छापेमारी की, जिसमें 25 लैपटॉप, 7 कंप्यूटर, लगभग 30 पोस्ट डेटेड चेक के साथ-साथ अलग-अलग छात्रों की पीडीसी की मार्कशीट सहित भारी मात्रा में आपत्तिजनक दस्तावेज और उपकरण बरामद हुए। बिना किसी का नाम लिए जोशी ने कहा कि मामले में गुरुवार को कई लोगों से पूछताछ की गई। 
 

Tags
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close