भोपालमध्य प्रदेश

BJP कार्यसमिति: CM शिवराज समेत 27 शीर्ष नेता शामिल, कोरोना योजनाओं और सरकार के कार्यक्रमों की प्रदर्शनी

Spread the love

भोपाल
कोरोना काल में जिस तरह से पार्टी के कार्यकर्ताओं ने समाज की सेवा के लिए जान की परवाह नहीं की और सरकार के कंधे से कंधा मिलाकर लोगों को मदद पहुंचाने का काम किया। अब उसी तर्ज पर भाजपा आने वाले दिनों में समाज है आराध्य हमारा, सेवा है आराधना, भारतमाता के वैभव की सेवाव्रत की भावना से काम करेगी।

प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में इस मंत्र को जीवन से जोड़ने का आह्वान पार्टी नेताओं ने पदाधिकारियों और कार्यसमिति सदस्यों से किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, प्रदेश संगठन महामंत्री समेत अन्य नेता इस बैठक में प्रदेश कार्यालय से शामिल हुए जबकि राष्ट्रीय पदाधिकारी, केंद्रीय मंत्री और शिवराज कैबिनेट के मंत्री जिलों से इस बैठक में वर्चुअली शामिल हुए।

कार्यसमिति की बैठक के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली से वर्चुअली जुड़कर बैठक में उद्घाटन उद्बोधन दिया। इसके पहले पार्टी के दिवंगत नेताओं, कार्यकर्ताओं एवं समाज जनों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए शोक प्रस्ताव लाया गया। फिर प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने अध्यक्षीय तथा मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान समापन संबोधन दिया। दूसरे सत्र में वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों एवं वातावरण में भारतीय जनता पार्टी की भूमिका पर राजनीतिक प्रस्ताव लाया गया जिस पर चर्चा की गई। इसके बाद कोरोना काल में केंद्र सरकार, राज्य सरकार तथा संगठन द्वारा किए गए कामों पर भी विस्तार से चर्चा हुई। इसके उपरांत पार्टी की आगामी गतिविधियों, योजनाओं, कार्यक्रमों पर संगठन महामंत्री सुहास भगत विस्तार से चर्चा करेंगे। कार्य समिति की बैठक के समापन सत्र को भी सीएम शिवराज संबोधित करेंगे।

उद्घाटन सत्र में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का संबोधन था लेकिन दिल्ली में बैठक की व्यस्तता के चलते इसमें देरी हुई। इस पर प्रदेश संगठन ने तीसरे सत्र में सेवा ही संगठन के कामों को लेकर तैयार कराए गए प्रजेंटेशन को पहले दिखाया। इसमें बताया गया कि कैसे कोरोना की भयावहता के दौर में भी पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपनी जान को खतरे में डालकर सेवा कार्य किए हैं, उन पर राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिवप्रकाश ने प्रकाश डाला।

कार्यसमिति की बैठक के पहले कोरोना काल में शिवराज सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं और उससे होने वाले लाभ तथा संगठन द्वारा सेवा ही संगठन के माध्यम से किए गए समाज सेवा के काम की प्रदर्शनी लगाई गई। सीएम शिवराज, प्रदेश अध्यक्ष शर्मा, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश, प्रदेश प्रभारी राव और प्रदेश संगठन महामंत्री भगत ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

कार्यसमिति की बैठक में एक बार फिर सोशल मीडिया का मसला उठा। इसमें सरकार के कामकाज पर कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों द्वारा उंगली उठाने के मामले में पलटवार करने को कहा गया। कार्यसमिति सदस्यों को इसके लिए खुद जवाब देने के साथ सोशल मीडिया की टीम की मदद से पलटवार करने के लिए कहा गया। इस बैठक के पहले बुधवार को भी सीएम चौहान, प्रदेश अध्यक्ष शर्मा और प्रदेश प्रभारी के साथ हुई बैठक में सोशल मीडिया के कमजोर परफार्मेंस का मसला उठा था।

सीएम चौहान ने कहा था कि सोशल मीडिया कितना सशक्त माध्यम से इसका अंदाजा हम वैक्सीनेशन महाअभियान की सफलता से लगा सकते हैं। वैक्सीनेशन की अपील करते हुए हमने सभी वर्गों के वीडियो बनवाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किए तो हमारा प्रदेश वैक्सीनेशन महाअभियान में पहले पायदान पर पहुंचा। इसलिए टेक्नोलॉजी आज समय की आवश्यकता है, जिसके जरिए हम बेहतर नवाचार कर सकते हैं। सोशल मीडिया टीम इसको प्राथमिकता देने में कमी न रखे।

Tags
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close