मुंबई
21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस सेलिब्रेट किया गया। बॉलीवुड सितारों की बात करें तो सोशल मीडिया पर उन्होंने योग करते हुए तस्वीरें और वीडियोज शेयर किए। दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने भी अपना एक वीडियो साझा किया जिसमें वह वाटर एरोबिक्स करते दिख रहे हैं। 85 वर्षीय धर्मेंद्र का इस उम्र में भी स्टैमिना कमाल का है। उन्होंने बताया कि लहरों के विपरीत वाटर एरोबिक्स करना मजेदार है।
वीडियो किया पोस्ट
धर्मेंद्र लंबे समय से अपने फार्महाउस पर ही वक्त बिता रहे हैं। शहर के शोर-शराबे से दूर उन्हें यहां की शांति काफी पसंद है। वीडियो पोस्ट करते हुए धर्मेंद्र ने कैप्शन में लिखा- 'दोस्तों आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जोश आ गया। मैंने वाटर एरोबिक्स शाम को भी शुरू कर दी है। पानी की लहरों के विपरीत एरोबिक्स करना मजेदार है। उम्मीद है कि आप सब इसे पसंद करेंगे।‘