इंदौरमध्य प्रदेश

80 दिन बाद नियमों के साथ फिर शुरू हुए महाकाल के दर्शन

Spread the love

उज्जैन
 आज 80 दिन बाद महाकालेश्वर मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है। कोरोना के कारण 9 अप्रैल से मंदिर में प्रवेश बंद था। मंदिर को दर्शनों के लिए खोल देने के साथ ही कोविड गाइडलाइन भी जारी की गई है। इन नियमों के पालन के साथ ही श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए प्रवेश दिया जाएगा।

कोरोना की दूसरी लहर के चलते महाकाल मंदिर में दर्शनों पर रोक लगा दी गई थी। इस रोक के तहत मंदिर में केवल पुजारी पूजा अर्चना कर रहे थे और आम श्रद्धालुओं के प्रवेश पर पूरी तरह पाबंदी थी। जैसे-जैसे कोरोना का कहर खत्म होता जा रहा है और उज्जैन में कोरोना लगभग समाप्त होने की स्थिति में है, इसलिए मंदिर प्रशासन ने निर्णय लिया और श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए महाकाल के पट आज जून से खोल दिए गए हैं। इसी के साथ गााइडलाइन भी जारी की गई है जिसके पालन के बाद ही श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश मिल सकेगा।

दर्शनों की नई व्यवस्था अब केवल ऑनलाइन स्लॉट की बुकिंग के माध्यम से ही होगी। दर्शन करने के इच्छुक श्रद्धालुओं को अपना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिखाना होगा और यदि उसने वैक्सीनेशन नहीं कराया है तो ऐसी स्थिति में उसे 24 से 48 घंटे पहले की RTPCR रिपोर्ट दिखानी होगी। एक समय में मंदिर में 6 से अधिक लोग दर्शन नहीं कर सकेंगे, इसकी व्यवस्था भी की गई है। मंदिर में दर्शन करने वाले सभी श्रद्धालुओं को मास्क लगाना आवश्यक होगा और उसके साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग की पाबंदी भी लागू रहेगी। मंदिर प्रशासन भी इस बात के पुख्ता इंतजाम करेगा कि किसी भी तरह से कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन नहीं हो पाए। साथ ही मंदिर परिसर में सैनेटाइजर आदि की व्यवस्था भी मंदिर प्रशासन का दायित्व होगा। यदि किसी भी तरह से कोविड प्रोटोकॉल के नियमों का उल्लंघन किया जाता है तो उसकी सारी जिम्मेदारी मंदिर प्रशासन की होगी। कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वाले श्रद्धालुओं पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

महाकाल मंदिर में 1 जुलाई तक बुकिंग फुल
महाकालेश्वर मंदिर में ऑनलाइन बुकिंग से ही प्रवेश मिलेगा। इसके लिए मंदिर के मोबाइल ऐप या वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग करानी होगी। रोज 3500 श्रद्धालुओं को परमिशन दी जाएगी। रविवार शाम 6 बजे तक 1 जुलाई तक बुकिंग फुल हो चुकी है। 2 जुलाई में 1820 और 3 जुलाई में 1665 श्रद्धालु बुकिंग करा चुके हैं। 4 जुलाई में डेट खुली है, लेकिन बुकिंग नहीं हो पा रही। गर्भगृह और नंदी गृह में प्रवेश नहीं मिलेगा। नंदी गृह के पीछे बैरिकेड्स से दर्शन कराए जाएंगे। भस्मआरती और शयन आरती में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

दर्शन के लिए यह जरूरी

    ऑनलाइन बुकिंग
    वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट (एक डोज भी चलेगा) या फिर 48 घंटे पहले कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट

 

Tags
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close