8 लाख के ईनामी दो माओवादियों को मुठभेड़ में मार गिराया
दंतेवाड़ा
लॉक डाउन के दौरान दंतेवाड़ा पुलिस ने नक्सली मुठभेड़ में दो माओवादियों को मार गिराया है. पुलिस ने जिन दो माओवादियों को मार गिराने का दावा किया है उनमें एक 8 लाख रुपये का इनामी नक्सली था. पुलिस ने दोनों नक्सलियों का शव बरामद कर लिया है. शव के पास से दो भरमार बंदूक भी बरामद की गई है.
बताया जा रहा है कि डीआरजी की टीम सर्चिंग पर निकली थी. इसी दौरान तुमनार और बांगापाल के जंगल में उनकी नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गई. दोनों तरफ से तकरीबन घंटे भर तक फायरिंग होते रही. इस गोलीबारी में डीआरजी के जवानों ने नक्सलियों को मार गिराया है. वहीं बाकी के नक्सली मौके से भाग खड़े हुए.
जो दो नक्सली मारे गए हैं उनमें एक का नाम रिशु इस्तम बताया जा रहा है, जो कि नक्सलियों के प्लाटून 16 का कमांडर था. वहीं मारा गए दूसरे नक्सली की शिनाख्त माटा पीडियाकोट, जनमिलीशिया कमांडर के रुप में हुई है. इऩमें से एक पर 8 लाख रुपये का इनाम घोषित था. जवानों ने दोनों नक्सलियों का शव बरामद किया है. शव के पास से दो भरमार बंदूक बरामद हुई है. दोनों का शव दंतेवाड़ा मुख्यालय लाया जा रहा है.